भिवानी में ब्लैक फंगस से एक और कोरोना से 5 की मौत, बुधवार को 650 लोगों के लिए गए सैंपल

भिवानी : कोरोना की रफ़्तार भिवानी में भी धीरे-धीरे कम पड़ती जा रही है. लगातार दो दिन 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे. लेकिन बुधवार को यह संख्या फिर घट गई. बुधवार को भिवानी जिले में केवल 8 ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. लेकिन परेशानी लगातार हो रही मौतें पैदा कर रही हैं, क्योंकि लगातार मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को भी कोरोना संक्रमित 5 मरीजों ने दम तोड़ा.

ये हैं ब्लैक फंगस के आंकड़े

कोरोना संक्रमण भले ही अपनी रफ्तार कम कर चुका है, लेकिन ब्लैक फंगस भी धीरे-धीरे पांव पसारता जा रहा है. बुधवार को जिले में ब्लैक फंगस का एक केस मिला और एक मरीज की मृत्यु हुई. बता दें कि ब्लैक फंगस से अब तक 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अब तक जिले में 39 ब्लैक फंगस के मामले पाए जा चुके हैं.

तोशाम के व्यक्ति की हुई ब्लैक फंगस से मौत

बताया जा रहा है कि तोशाम के ढाणी कतवार निवासी प्रीतम की ब्लैक फंगस से मृत्यु हुई. उनकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. वह इससे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अब उनका ब्लैक फंगस के कारण इलाज चल रहा था. रोहतक पीजीआईएमएस में 4 से 5 दिन इलाज चलने के बाद भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. उसके बाद हिसार के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया. 3 दिन पहले उन्हें ब्लैक फंगस घोषित किया गया था. 8 जून को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. फिर उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 2 घंटे बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

28.797468476.1322058
Exit mobile version