कोरोना के केरल में चौंकाने वाले आंकड़े, 24 घंटे में मिले 31 हजार से ज्यादा संख्या संक्रमित, 215 की मौत

केरल : देशभर में हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन बुधवार को केरल में कोरोना का जो आंकड़ा बीते 24 घंटो में दर्ज किया गया है वह वाकई डराने वाला है। यहां बीते 24 घंटों में 31,445 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 250 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।

पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया। जो वाकई में काफी चिंताजनक भी है। बीते दिनों 20,271 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। बता दें कि केरल में अब तक कुल 38 लाख 83 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 19 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान दे चुके हैं।

हालांकि अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान है और अक्टूबर में यह अपने चरम पर होगी।

Exit mobile version