Omicron Update: अचानक कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सतर्क, हरियाणा समेत इन आठ राज्यों को दिए खास निर्देश

नई दिल्ली : India Coronavirus Omicron Cases News Updates in Hindi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में संक्रमण को और अधिक रफ्तार दे दी है। मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दो महानगरों में एक ही दिन में केस दोगुने हो गए। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया। एक दिन में 2510 नए मामले आने से लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

वहीं राजधानी दिल्ली में भी स्थिति गंभीर हो गई है। एक दिन में 923 मामले आने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। यहां संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया। इन सब के बीच पंजाब राज्य में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है। वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि 238 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान (69), तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आठ राज्यों को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोरोना जांच बढ़ाने और अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है।

देश में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ते ही जा रहे हैं. बता दें कि बुधवार के दिन प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है. इस दौरान हरियाणा में कुल 217 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 151 केस गुरुग्राम से आए हैं. गौरतलब है कि पिछले 6 महीनों में यह सबसे अधिक संख्या है. अभी तक प्रदेश में इस बीमारी के कारण मौत होने की कोई ताजा खबर सामने नहीं आई है.

मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 126 नए मामले सामने आए थे वहीं बुधवार के दिन कुल 217 मामले सामने आए हैं. इस दौरान फरीदाबाद में 30 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 627 से बढ़कर 803 हो गई है. जबकि ठीक हो तू के मरीजों की संख्या 7,62,172 है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मरीजों की ठीक होने की दर 98.59 प्रतिशत है.
हरियाणा में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,73,061 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 10,063 पर स्थिर है. वहीं, राज्य के गुरुग्राम से ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं.

गुरुग्राम में सबसे अधिक कोरोना के केस

आपको यह भी बता दे कि हरियाणा के गुरुग्राम में दो और लोगों की जांच में वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही जिले में उम्मीद क्रोन संक्रमण के मामले बढ़कर 3 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 58 वर्षीय एक महिला और 31 वर्षीय पुरुष नवमी कौन से संक्रमित पाए गए हैं इन दोनों को टीके की दोनों खुराक भी लगी हुई थी और उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है वहीं हरियाणा में ओमिक्रोन के कुल मामले अब बढ़कर 16 हो गए हैं.

भारत में कोरोना का कहर शुरू

भारत में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 4000 अधिक है। वहीं इस दौरान 268 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि देश में बुधवार को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे।
Exit mobile version