हरियाणा के युवाओं का HSSC के खिलाफ हल्ला बोल, #hsscsystemfail, #hsscstoppaperleak ट्विटर पर trending में

चंडीगढ़ : HSSC पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब हरियाणा का बेरोजगार युवा वर्ग सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विरोध में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक प्रदर्शन में उतारा गया है. आज प्रदेश के युवा ट्विटर पर सरकार और सिस्टम के खिलाफ कई हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं.

आज सुबह 10:00 बजे से ट्विटर पर #hsscstoppaperleak, #hsscsystemfail, #hsscfixsyllabus जैसे कई हैशटैग जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं. इन हैशटैग से साफ तौर पर जाहिर होता है कि युवाओं द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ नाराजगी जताई जा रही है. HSSC के सिस्टम को फेल बताया जा रहा है, आयोग के ऊपर पेपर लीक करने के आरोप लगाए जा रहे हैं और कर्मचारी चयन आयोग से सिलेबस को फिक्स करने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही युवाओं का सरकार के प्रति गुस्सा देखने को भी मिल रहा है.

हरियाणा का बेरोजगार युवा ट्विटर के माध्यम से खराब सिस्टम की सच्चाई को सामने लाने और सरकार से रोजगार देने की गुहार लगा रहा है. सुबह 10:00 बजे से ही हजारों-लाखों की संख्या में प्रदेश के युवा‌ ट्विटर पर तमाम तरह के हैशटैग के साथ तरह-तरह की बातें लिख रहा है.

Tweet No.1- लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार मे डालना बंद करे हरियाणा सरकार.
युवाओं के साथ खिलवाड़ बंद करे सरकार.

पेपर लीक करने वालो को सख्त सजा दो ताकि कोई दोबारा ऐसा करने से डरे. #hsscstoppaperleak #hsscsystemfail

Tweet No.2- HSSC के पेपर देने वाले छात्रों की मांगे

1. पेपर का पैटर्न/सिलेबस फिक्स हो.

2. HSSC के पेपरों का कैलेंडर जारी हो.

3. HSSC एग्जाम का सेंटर केवल सरकारी स्कूलों ,कॉलेजों को बनाए जाएं और स्टाफ भी सरकारी कर्मचारी होना चाहिए. #hsscstoppaperleak, #hsscsystemfail, #hsscdefineexamsyallbus

Tweet No.3- एक 87 साल का बुजुर्ग चौटाला साहब कहता है हर युवा को योग्यता मुताबिक रोजगार दूंगा चाहे फांसी की सजा क्यों ना हो जाए.

दूसरी तरफ नाकारा मौजूदा खट्टर दुष्यन्त सरकार युवाओं को परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही. #IsoDemandfairexam, #hsscsystemfail

Tweet No.4- हरियाणा पूरे देश मै सरकारी नौकरी देने मै सबसे पीछे है। और कभी सरकारी नौकरी पाने का मौका आता है तो मेहनतकश बच्चों की मेहनत पैसे वालों के सामने फीकी पड़ जाती है ऐसा क्यूं. #hsscsystemfail, #hsscstoppaperleak, #hsscdefineexamsyllabus

Tweet No.5- अब तक 28 भर्तीयों के पेपर लीक हो चुके हैं, पेपर लीक गिरोह का कोई भी सदस्य जेल में नहीं है़, सब के सब जमानत पर रिहा हैं, किसी के खिलाफ कोई सख्त कारवाई नहीं हुई है. #hsscsystemfail

Tweet No.6- हम चाहते हैं व्यवस्था में सुधार, हमारी मांगे हैं बस तीन चार, परीक्षा कैलेंडर, syllabus, पैटर्न और तय समय में जारी हो परिणाम, बस यही तो मांग रहें सरकार! #hsscsystemfail

Exit mobile version