भिवानी से कोट रोड पर अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, तोड़े गए कई निर्माण

भिवानी : भिवानी से कोर्ट रोड मार्ग पर स्थित कई अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. नगर योजनाकार विभाग डीटीपी द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत भिवानी कोर्ट रोड पर अवैध कॉलोनी से कब्जों को हटाया गया. नगर योजनाकार विभाग और पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों की सहायता से इन अवैध निर्माणों को हटाया गया.

Reference Photo

डीटीपी द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण हटाने की इस कार्रवाई के लिए डीसी जयवीर सिंह द्वारा तहसीलदार रविंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट रविंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर योजनाकार टीम को लेकर भिवानी कोर्ट रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माणों को हटाने गए.

 

भविष्य में भी की जाएगी ऐसी कार्यवाही

नगर योजनाकार विभाग द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है, कोई भी ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण हटाने की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. विभाग और भी अवैध निर्माणों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

Exit mobile version