प्राइवेट स्कूल की बसों की हुई आमने सामने टक्कर; 5 बच्चे और ड्राइवर हुए घायल

रोहतक : हरियाणा के रोहतक (rohtak) जिले में सोमवार दोपहर कसरेहटी गांव में दो प्राइवेट स्कूल बसों (private school bus) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में 5 बच्चों और एक ड्राइवर (driver) को चोट आई है। सभी को इलाज के लिए पीजीआई (PGI) भिजवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे की वजह को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

आमने-सामने की हुई टक्कर

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे का समय था। गांव कसरेहटी के सरकारी स्कूल (government school) के पास दो प्राइवेट स्कूल टाइम्स इंटरनेशनल स्कूल (times international school) कसरेहटी और विक्रमादित्य ग्लोबल स्कूल (vikramaditya global school) मोरखेड़ी की बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टाइम्स इंटरनेशनल स्कूल कसरेहटी के 5 बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी। सभी घायलों को पीजीआई ले जाया गया। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त बसों को भी बीच राह से हटा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया गया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई

Exit mobile version