भिवानी में भीषण हादसा: स्‍कूल बस और 70 सवारियों से भरी रोडवेज बस में टक्‍कर,मची चीख पुकार

भिवानी : गांव लहलाना के समीप मंगलवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल स्टाफ की बस ने धुंध में ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही एक रोडवेज बस में टक्कर दे मारी। दोनों बसों की भीषण टक्कर होने से स्कूल स्टाफ व चालक सहित 24 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में 13 व्यक्तियों को बाबा आदित्य नाथ अस्पताल मं दाखिल करवाया गय है तो 11 व्यक्ति चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाए गए है, जबकि कई अन्य प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। जुई कलां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।

गांव ढाणी शंकर स्थित एसईडी प्राइवेट स्कूल मंगलवार सुबह करीब आठ बजे भिवानी की तरफ से स्कूल स्टाफ को लेकर जा रही थी, जबकि बाढ़डा से रोडवेज बस भिवानी आ रही थी। गांव लहलाना के समीप मोड़ पर स्कूल बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही रोडवेज बस को सीधी टक्कर दे मारी।

टक्कर काफी भीषण थी। जिसमें स्कूल बस में सवार स्टाफ को गंभीर चोट आई है। राहगीरों व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायलों को पास में ही स्थित बाबा योगी आदित्य नाथ प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया।वहां पर 13 लोगों को भर्ती करवाया गया है, जबकि 11 व्यक्तियों को भिवानी के चौ.बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया। हादसे में स्कूल बस के चालक गांव चांग निवासी आकाश को गंभीर चोट आई है, जबकि रोडवेज बस चालक गांव श्यामपुरा निवासी जयप्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज बस में करीब 70 सवारियां थी।

हादसे में ये व्यक्ति हुए घायल

गांव चांग निवासी स्कूल बस चालक आकाश, गांव श्यामपुरा निवासी रोडवेज बस चालक जयप्रकाश, एसईडी स्कूल की अध्यापिका गांव धीरणा निवासी मनीषा, अध्यापक ललित, सीबीएलयू की छात्रा गांव सतनाली निवासी गीता, गांव जेवली निवासी सीबीएलयू निवासी छात्रा सोनम, गांव जेवली निवासी सोनिका गांव लाडावास निवासी प्रिंयका, गांव काकडोली निवासी पूनम, गांव जेवली निवासी ज्योति, गांव लाड निवासी 76 वर्षीय मानसिंह, गांव सतनाली निवासी वीरेंद्र, गांव जेवली निवासी सुंदर आदि शामिल है।

Exit mobile version