राहत: Railway ने दी यात्रियों को राहत, अब 10 दिसंबर से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली : रेलवे (Railway) ने स्पेशल ट्रेनों (special trains) के नंबर बदलने के बाद अब आमजन को एक बड़ी राहत देने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे (northern railway) ने लंबी दूरी की उन 31 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है, इनमें यात्रियों को जरनल कोच (general coach) की सुविधा मिलेगी, यानी यात्री यूटीएस काउंटर (UTS counter) से अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
पहले जहां उन्हें जरनल कोच (general coach) में भी आरक्षण करवाकर सफर करना पड़ता था। इसमें चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन सहित ऋषिकेश से कटड़ा के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब सहित कुछ प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे ने संबंधित मंडलों को लिखित आदेश भेजकर तुरंत प्रभाव से व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि 10 दिसंबर से उक्त ट्रेनों में जरनल कोच की सुविधा आमजन को मिल सके।

इन ट्रेनों के जनरल कोच में मिलेगी सुविधा

उत्तर रेलवे द्वारा जारी आदेशों के तहत ट्रेन नंबर 12232/31 चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 8 कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। इसी प्रकार 14610/09 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस के 3 कोच, 14218/17 चंडीगढ़-प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस के 8 कोच, 14631/32 अमृतसर-देहरादून-अमृतसर के 8 कोच, 12238/37 जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस के 5 कोच, 14508/07 फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का के 12 कोच, 12460/59 अमृतस-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी के 10 कोच, 22430/29 पठानकोट-दिल्ली-पठानकोट के 8 कोच, 12498/97 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में 2 कोच, 14034/33 जम्मूतवी-दिल्ली-जम्मूतवी जम्मूमेल के 4 कोच, 14554/53 अंब अंदौरा-दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल एक्सप्रेस के 9 कोच, 14606/05 जम्मूतवी-योगनगर ऋषिकेश-जम्मूतवी के 5 कोच, 14682/81 जालंधर-नई दिल्ली-जांलधर इंटरसिटी के 10 कोच, 12446/45 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 4 कोच जनरल श्रेणी के होंगे।

अनारक्षित श्रेणी के तहत पहले चल रहीं ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04525 अंबाला-श्रीगंगानगर रोजाना सुबह 5.05 बजे संचालन, 04503 अंबाला-लुधियाना सुबह 5.40 बजे, 04736 अंबाला-श्रीगंगानगर सुबह 6.35 बजे, 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल वाया सरहिंद सुबह 8 बजे, 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर शाम 5.55 बजे, 04523 सहारनपुर-नंगलडैम शाम 6.20 बजे, 04681 नई दिल्ली-जालंधर रात 8.05 बजे, 04569 अंबाला-कालका शाम 6.30 बजे, 04522 अंबाला-दिल्ली सुबह 6.40 बजे, 04682 जालंधर-नई दिल्ली सुबह 7.32 बजे, 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार सुबह 10.25 बजे, 04532 अंबाला-सहारनपुर दोपहर 12.40 बजे व 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर शाम 5.35 बजे छावनी जंक्शन से गंतव्य की तरफ संचालित हो रही हैं।
जरनल कोच की सुविधा छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 28 ट्रेनों में शुरू की जा रही है। उत्तर रेलवे की तरफ से आदेश मिले हैं। टिकट प्रक्रिया के लिए रेलवे सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है। जनरल कोच श्रेणी की ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले भी दैनिक यात्रियों के लिए 13 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों को कवर कर रही हैं। –हरिमोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, मंडल अंबाला।
Exit mobile version