रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, कई ट्रेनों का बदला समय, देखें नया टाइम टेबल

नई दिल्ली : ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए जरूरी खबर हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) 1 अक्टूबर से अपना नया टाइम टेबल (Railway New Time Table) जारी करने जा रहा है। रेलवे (Indian Railway) ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है। नया टाइम टेबल (Railway New Time Table) जारी होने पर कई गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान में बदलाव हो जाएगा। स्टेशन (Station) पर ट्रेन के पहुंचने के समय में बदलाव आ जाएगा। उत्तर रेलवे (Uttar Railway) ने तो 24 ट्रेनों की कैटेगरी (Train Category) को बदलने की भी घोषणा कर दी है।

रेलवे का नया टाइम टेबल भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल की तरह इस साल भी अपना नया टाइम टेबल (New Time Table) जारी करने की तैयारी कर चुका है। हालांकि पिछले साल कोरोना (Corona) की वजह से ये टाइम टेबल (Time Table) नहीं जारी किया गया था, लेकिन इस साल 1 अक्टूबर से इस फिर से जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

आपको बता दें कि नया टाइम टेबल जारी होने के बाद कई ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान की टाइमिंग (Train Timing), स्टेशनों पर उनका हॉल्ट टाइम (Train Hault Time) आदि सब बदल जाएंगे। यानी अगर आप 1 अक्टूबर के बाद सफर करने का सोच रहे हैं तो स्टेशन (Railway station) जाने से पहले ट्रेन की टाइमिंग (Train Timing) का पता कर लें।

1 अक्टूबर से नई ट्रेन टाइमिंग (New Train Timing) जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार घट रही है उसी के मुताबिक रेलवे की सर्विसेज (Railway Services) पटरी पर लौट रही है। नया टाइम टेबल लागू होने क बाद किराए में भी बढ़ोतरी (Railway Fare Increment) हो सकती है। वहीं नया टाइम टेबल लागू होने के बाद ट्रेनों की कैटगरी (Train Category) भी बदल जाएगी।

वहीं उम्मीद की जा रही है कि 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू होने के बाद रेल यात्रियों को राहत मिलेगी, पैसेंजर ट्रेनों के स्टेटस में भी बदलाव हो सकता है। इसके बूाद ट्रेनों का परिचायन स्पेशल के बजाए जनशताब्दी, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों की कैटेगरी के साथ होगा। स्टेटस बदलने के साथ ट्रेनों का किराया बढ़ सकता है।

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोरखपुर और मुंबई (Gorakhpur & Mumbai) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है। रेलवे ने 1 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं।

Exit mobile version