रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब इन ट्रेनोंं में जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा, किराया भी हुआ कम

जींद : दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर चलने वाली सरबत दा भला एक्सप्रेस (Sarbat Da Bhala Express) और जयपुर से जींद होकर चंडीगढ़ और आगे हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक तक जाने वाले जयपुर-दौलताबाद एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन चार्ज अब समाप्त हो गया है।

इस रेलगाड़ी में अब रेल यात्री जनरल टिकट ले सकेंगें। जिसके चलते इस रेलगाड़ी का किराया भी पहले की बजाय कुछ कम हुआ है और अब काउंटर से भी जल्द टिकट मिलनी शुरू हो जाए्रगी। सरबत दा भला ट्रेन में पहले जींद से टोहना और जींद से रोहतक तक के 77 रुपये लगते थे लेकिन जनरल टिकट होने के बाद अब इसमें 50 रुपये ही लगेंगे। दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र सिंह ने मांग की कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम दो-दो कोच अनारक्षित हों, जिससे आम यात्रियों को फायदा मिलेगा।

उत्तर रेलवे विभाग ने लगभग 30 ट्रेनों में कई कोच में रिजर्वेशन चार्ज समाप्त करते हुए उनमें जनरल टिकट मान्य कर दी है। इनमें सरबत दा भला ट्रेन भी शामिल है। जिसमें पांच कोच में जनरल टिकट लगेगी। यह ट्रेन सुबह सात बजे नई दिल्ली से चलती है जो सुबह 9 बजकर दो मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचती है।

इसके बाद यह ट्रेन 9 बजकर 51 मिनट पर टोहाना रेलवे स्टेशन, 10 बजकर 18 मिनट पर जाखल जंक्शन, दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर लुधियाना, एक बजकर 40 मिनट पर जालंधर और दो बजकर 50 मिनट पर लोहियां खास पहुंचती है। इस ट्रेन में पांच कोच में जनरल टिकट लगेगी बाकी कोच में रिजर्वेशन के जरिए टिकट बुक होगी लेकिन किराया स्पेशल ट्रेन वाला नहीं लगेगा।

हर स्टेशन के लिए करीब 15 रुपये कम होंगे। इसी तरह उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधीन आने वाली चंडीगढ़-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में भी स्पेशल के नाम पर लिया जा रहा चार्ज खत्म कर दिया गया है। जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से दिल्ली, रोहतक, जींद, नरवाना, कुरूक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के अंतिम छोर दौलतपुर चौक तक जाती है।

किराया पहले की बजाय कम हुआ : जयप्रकाश

जींद जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि जींद से गुजरने वाली सरबत दा भला, जयपुर-दौलतपुर चौक रेलगाड़ी में रिजर्वेशन चार्ज खत्म हो गया है। किराया पहले की बजाय कम हो गया है। लगभग 15 रुपये अब पहले की बजाय कम किराया लगेगा। जल्द ही काउंटर से भी टिकट मिलने लगेगी।

 

Exit mobile version