Tokyo Olympics 2021 : भिवानी की बेटी ने गाड़ दिया लट्ठ, पहले ही मैच में ठा दिया ‘धुम्मा’, जीती 5-0 से

भिवानी : Tokyo Olympics 2021 में बुधवार को हुए मुकाबले में भिवानी की बेटी पूजा बोहरा ने पहले ही मैच में बिल्कुल लठ्ठ सा गाड़ दिया. बुधवार को हुए मुकाबले में 75 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा का मुकाबला अल्जीरिया की मुक्केबाज के साथ था. पूजा ने इस मुकाबले को एक तरफा बना दिया और 5-0 से तगड़ी जीत हासिल की. अब वह पूजा बोहरा फाइनल 8 मुकाबलों में स्थान बनाने में सफल रही हैं.

Tokyo Olympics 2021
File Photo

Tokyo Olympics 2021 बस एक मैच और फिर मेडल पक्का

आज मुकाबला जीतने के बाद अब पूजा की तरफ से एक मेडल पक्का हो जाएगा, यदि वह एक मैच और जीत लेती हैं तो. पूजा बोहरा की इस जीत पर भिवानी वासियों में खासा उत्साह है. इस मौके पर कोच तथा हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने खुशी जाहिर की है और भिवानी की इस बेटी के माध्यम से हिंदुस्तान को Tokyo Olympics 2021 में एक पदक जरूर मिलेगा, ऐसी उम्मीद भी जाहिर की है.

आज हुई जीत का फायदा मिलेगा अगले मैच में

पूजा की इस जीत पर पूजा के कोच भीम अवॉर्डी संजय श्योराण बेहद खुश हैं. उन्होंने पूजा बोहरा की 5-0 से हुई एकतरफा जीत को उनके अनुभव की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूजा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी अल्जीरिया की मुक्केबाज को हराया है, उससे उसका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा. जिसका फायदा अगले Tokyo Olympics 2021 मैच में देखने को मिलेगा.

अपने से 10 वर्ष छोटी मुक्केबाज को हराया अनुभव के बल पर

पूजा के कोच संजय श्योराण ने बताया कि पूजा का मुकाबला अपने से 10 वर्ष छोटी अल्जीरिया की मुक्केबाज के साथ था, जिसे पूजा ने अपने अनुभव के बल पर हराया है. उन्हें उम्मीद है कि यह जीत आगे भी बरकरार रहेगी और देश के लिए पूजा जरूर Tokyo Olympics 2021 में मेडल लेकर लौटेगी. उन्होंने कहा कि पूजा बोहरा अटैक करके खेलने वाली मुक्केबाज हैं, जो विरोधी को डिफेन्स करने पर मजबूर कर देती है, जिससे विरोधी खिलाड़ी ज्यादा अंक अर्जित नहीं कर पाता. उन्होंने बताया कि पूजा का अगला मुकाबला अब चाइना से है, जिसे वह हर हाल में जीतेंगी.

पूजा ने लगा रखी है पदकों की झडियां- देखें सफर

पूजा बोहरा का कैरियर शानदार रहा है. अब तक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल पूजा बोहरा ने प्राप्त किए हैं. साल 2012 में मंगोलिया में हुए छठे एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पूजा ने सिल्वर मेडल झटका था. साल 2015 में चाइना में हुई एशियन वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. 2016 में सर्बिया में हुई पांचवी राष्ट्रीय मुक्केबाजी खेलों में ब्रॉन्ज मेडल तथा ऑस्ट्रेलिया में हुए अराफूरा गेम्स में 2011 में सिल्वर मेडल हासिल किया था. साल 2011 में चाइना ओपन बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल, साल 2014 में कोरिया में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल, साल 2019 में एशियन वूमेन एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. बात करें यदि इसी वर्ष 2021 की तो पूजा ने दुबई में हुई एशियन वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. इन सब पदको की बदौलत हरियाणा सरकार ने पूजा को भीम अवार्ड से सम्मानित भी किया था.

Exit mobile version