Haryana Police की बड़ी कामयाबी; नीरज बवाना गैंग के तीन सदस्य अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ वाहन सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने कुख्यात नीरज बवाना गैंग (Neeraj Bawana Gang) के तीन सदस्यों को करनाल (Karnaal) जिले से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ वाहन (Bullet Proof Vehicle) के साथ-साथ अवैध हथियारों व कारतूसों (Illegal arms and ammunition) की खेप बरामद की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता (Haryana Police Spokesperson) ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम (police team) को गश्त के दौरान गांव बल्ला और असंध (Village Balla and Assandh) के बीच क्षेत्र में गिरोह के सदस्यों की आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो वाहन (bullet proof scorpio vehicle) , दो अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी ये हथियार और कारतूस उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लाए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाहरी (सोनीपत) के अमित, मॉडल टाउन (पानीपत) के अरविंद और रामराय (जींद) के अमन कुमार के रूप में की गई है, जिन्हें पुलिस टीम ने करनाल के महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chouk)  के पास से गिरफ्तार किया।

प्राथमिक जांच खुलासा हुआ कि आरोपी अरविंद (Arvind) का आपराधिक इतिहास (Criminal Record) रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली में आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी की गई। असंध थाने में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version