इन सरकारी कर्मचारियों की इस दिवाली होने वाली है ‘पो बारह’ 3 जगह से आएंगी लक्ष्मी जी

केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए इस साल दिवाली (diwali) बेहद खास होने वाला है। इस साल दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को तीन सौगातें मिलने वाली हैं। पहला कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। दूसरा DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर कोई नतीजा निकल सकता है। हालांकि, सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं है। तीसरा पीएफ पर ब्याज दिवाली से पहले खाते में जमा (deposit) हो सकता है।

एक बार फिर बढ़ेगा DA

जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, केंद्र सरकार दिवाली के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

बढ़ सकती है DA एरियर

केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले 18 महीने से रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल जाए। अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर (pending arrears) का मामला PM नरेंद्र मोदी (narendra modi) तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। उन्हें दिवाली तक 18 महीने का रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था।

जल्द आएगा PF के ब्याज का पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। दिवाली से पहले EPFO अकाउंट होल्डर्स को बंपर तोहफा दे सकता है। PF खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। EPFO जल्द ही अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में 2020-21 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है।

Exit mobile version