हरियाणा में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बताई गई संख्या से 7 गुना ज्यादा- संगठन का दावा

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना से हुई मौतों को वास्तविक संख्या से बहुत ज्यादा कम करके दिखाया जा रहा है. ऐसा दावा जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा के संरक्षक डॉ रणवीर सिंह दहिया, संयोजक सतनाम सिंह और सुरेश उचाना ने किया है.

मौतों का आंकड़ा 7 गुना ज्यादा

इस विषय में उन्होंने आंकड़े जारी किए और कहा कि इस महामारी के प्रकोप की शुरुआत अप्रैल 2020 से हो गई थी. तब से लेकर मई 2021 के बीच सामान्य से 60,397 अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. उनका दावा है कि सरकारी आंकड़ों में संख्या 8,303 बताई गई है. इस प्रकार देखा जाए तो आधिकारिक संख्या के मुकाबले वास्तविक मौतों की संख्या 7 गुना से भी ज्यादा है. सीआरएस के रिकॉर्ड के अनुसार सामान्य से ज्यादा हुई मौतों की यह संख्या मुख्यता अप्रैल-मई 2021 में दर्ज की गई है. यह उस समय की बात है जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. उस समय होने वाली मौतों का आंकड़ा भयानक था. उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा जजपा सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा है. जन स्वास्थ्य अभियान पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए प्रति परिवार मुआवजा दिया जाए.

 

Exit mobile version