हरियाणा में पेंशन की राशि हुई 2750 रुपए, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, देखें क्या है मामला

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वितरित किए जा रहे बुढ़ापा, विधवा व विकलांग सम्मान भत्ते की राशि में 250 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धि कर 2750 रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है । ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसको लेकर अब हरियाणा सरकार की तरफ से संदेश जारी किया गया है। यह फर्जी मैसेज वायरल किया गया है।

हरियाणा के पब्लिक रिलेशन विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि पेंशन के बढ़ोत्तरी से संबंधित मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जो कि गलत है। प्रदेश में ऐलनाबाद उपचुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता लागू की गई है और सरकार की तरफ से ऐसा फैसला नहीं लिया गया है।

Alert: सोशल मीडिया पर हरियाणा में पेंशन बढौतरी को लेकर निम्न सूचना/फोटो फैलाई जा रही है जो पूरी तरह से गलत है. ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. हरियाणा सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

ये मैसेज हो रहा है वायरल

Exit mobile version