हरियाणा के इन टीचर्स के मानदेय में सरकार ने की बढ़ोतरी, देखें कितना हुआ इजाफा

चंडीगढ़ : हरियाणा में वोकेशनल टीचर्स को मानदेय में सात हजार 259 रुपये की बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। अब हर महीने उन्हें 23 हजार 241 रुपये की बजाय 30 हजार 500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा अगले साल से हर वर्ष पांच प्रतिशत की वेतन वृद्धि भी मिलेगी।

हर महीने मिलेंगे 30 हजार 500 रुपये, हर साल पांच प्रतिशत बढ़ेगा मानदेय

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया। बढ़ा हुआ मानदेय इस साल पहली जनवरी से लागू होगा। फैसले से 2094 वोकेशनल टीचर्स को फायदा होगा।

हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर 59 दिन तक धरना दिये जाने के बाद विगत 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानदेय में बढ़ाेतरी की घोषणा की थी जिसे अब अमलीजामा पहना दिया गया है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में निजी कंपनियों के तहत काम कर वोकेशनल टीचर्स को ठेकेदारी प्रथा से भी मुक्त किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा रोजगार कौशल निगम में स्पेशल कैटेगरी बनाकर वोकेशनल टीचर्स के पद पर नामांकन किया जाएगा।

Exit mobile version