खबर हरियाणा की

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को उसके साले ने मारी गोली, वजह है हैरान करने वाली

रोहतक : हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर (Haryana Police Sub Inspector) की उसी के साले ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसमें वजह चौंकाने वाली सामने आ रही है। मृतक सब इंस्पेक्टर विरेंद्र नांदल (Sub Inspector Virendra Nandal) हरियाणा पुलिस में थे और रोहतक के बोहर गांव (Village Bohr) के रहने वाले थे।

जानकारी में बताया गया है कि इन दिनों उनकी पोस्टिंग करनाल की मधुबन अकादमी (Karnal Madhuban Academy) में थी। परिवार भी वहीं पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही वीरेंद्र को डेपुटेशन (On Deputation) पर एनआईएस पटियाला जूडो ट्रेनिंग (NIS Patiyala Judo Training) के लिए भेजा था। वहां से स्पेशल परमिशन (Special Permission) पर वीरेंद्र रोहतक के साई सेंटर (Sai Center) प्रैक्टिस कर रहे थे।

करीब 1 हफ्ते पहले वो सेंटर से अपने घर जाने की बात कहकर गए थे। रविवार को दिल्ली में उनके साले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कांस्टेबल विक्रम (Vikram) ने अपने ही फ्लैट में गोली मारकर वीरेंद्र (Virendra) की हत्या कर दी। दोनों बीच 3 करोड़ के लेनदेन का विवाद था। वीरेंद्र के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी है।

वीरेंद्र के परिजनों के अनुसार उन्होंने करीब 2 साल पहले अपने साले विक्रम को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव (Sufdarjung Enclave) में फ्लैट खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए दिए थे। 1 साल से वीरेंद्र अपने रुपए विक्रम (Vikram) से मांग रहा था। करीब 6 दिन से रुपयों के तकाजे को लेकर ही दिल्ली (Delhi) में विक्रम के पास रूके हुए थे। रविवार सुबह जब वो अपने कमरे में सो रहे थे तो विक्रम ने उनकी जान ले ली। फिर अपनी पत्नी को बताया। उसने ही पुलिस को कॉल की। बाद में विक्रम ने थाने में जाकर सरेंडर (Surrender) कर दिया।

भीम अवॉर्डी (Bheem Awardee) वीरेंद्र नांदल जूडो के इंटरनेशनल प्लेयर (International Player) रहे हैं। कॉम्न्वेल्थ गेम्स (Common Wealth Games) में उन्होंने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। एशियाड भी खेले थे। 2011 में स्पोर्ट्स कोटे से हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में एसआई लगे थे। अधिकतर पोस्टिंग करनाल (Karnal) में ही रही है।

बोहर गांव के वीरेंद्र उर्फ भौलर बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। कई स्टेट चैंपियनशिप (State Championship) में वो कुश्ती में मेडल जीते। बाद में जूडो में अपना कॅरियर आगे बढ़ाया। परिवार का गांव में अच्छा राजनैतिक रसूख भी है।

वीरेंद्र नांदल की हत्या के आरोपी उनके साले विक्रम की पोस्टिंग दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में है। वीरेंद्र के घर पर ही डटने के बाद विक्रम ने शनिवार शाम को ही थाने से पिस्टल इश्यू कराई थी। इसके लिए उसने एक लूट केस में बदमाश को ट्रेस करने जाने का कारण बताया था। 

एसआई वीरेंद्र की हत्यारोपी उनका साला कांस्टेबल विक्रम की गिनती दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के बेहतरीन जवानों में होती है। कुछ माह पहले ग्रेटर कैलाश के एक अपार्टमेंट में लगी आग में बुजुर्गों और कई लोगों को बचा वो नेशनल लेवल (National Level) पर सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब अपने ही जीजा की हत्या का आरोप उसके ऊपर लगा है।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England