Summer Vacation Haryana: हरियाणा में गर्मी की छुट्टियों को लेकर आई बड़ी अपडेट, छुट्टियों में भी लगेंगी ऑनलाइन क्लास

Summer Vacation Haryana: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों में 10वीं-12वी के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कराएगा। बुधवार को प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया। 1 से 30 जून तक दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी टैब के जरिये पढ़ाई करेंगे। छुट्टियों से पहले विभाग पूरे प्रदेश में सभी छात्रों को टैबलेट बांट देगा। ऑनलाइन पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि पूरी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विभाग शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभाग की कोशिश है कि बच्चों और शिक्षकों को दिए जा रहे टैबलेट का इस्तेमाल सुचारु रूप से पढ़ाई में करने में कोई दिक्कत आती है, तो छुट्टियों में ही उन्हें दूर कर लिया जाएगा। गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक की जानी हैं। इनमें टैबलेट से पढ़ाई का एक ट्रायल पूरा करने की कोशिश विभाग करेगा। स्कूलों में पहली बार टैब के जरिये ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षक कराएंगे।

इसका उद्देश्य अध्यापकों और विद्यार्थियों को टैब से उसके ई-अधिगम से परिचित करवाना है ताकि 1 जुलाई से बिना किसी बाधा के ऑनलाइन व ब्लेंडेड लर्निंग की जा सके। छुट्टियों में यह प्रशिक्षण दोनों के लिए रुचिकर होने वाला है। इसमें ऑनलाइन कॅरियर काउंसलिंग, ऑनलाइन प्रोजेक्ट दिए जाएंगे, जिन्हें बच्चे घर पर रहकर ही शिक्षकों को ऑनलाइन जमा करवाएंगे।

Exit mobile version