सालासर बालाजी के श्रद्धालुओं के लिए आई खास सूचना, अक्टूबर के इन दिनों में रहेंगे मंदिर के कपाट बंद
सालासर – रविवार को श्री बालाजी मंदिर (Balaji Temple) परिसर में आसोज की पूर्णिमा के लक्खी मेले को लेकर मीटिंग (Meeting) का आयोजन किया गया। चूरू जिला कलक्टर (Churu District Collector) सांवरमल वर्मा व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (Naryan Togas) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी आसोज पूर्णिमा (Asoj Purnima) पर आयोजित होने वाले लक्की मेले को लेकर बैठक ली जिसमे समिति पदाधिकारीयो (committee officers) के साथ चर्चा की गई।

कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण पिछले साल भी बालाजी महाराज (Bala Ji Maharaj) का लक्की मेला नहीं भरा गया था। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले बालाजी महाराज (Bala Ji Maharaj) का आसोज सऊदी की पूर्णिमा का मेला इस बार भी नहीं भरा जायेगा स्थगित कर दिया गया है और 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बालाजी महाराज का मंदिर आम श्रद्धालुओं (pilgrims) के लिए बंद रहेगा।
आयोजित बैठक में हनुमान सेवा समिति (Hanuman Seva Samiti) के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी (Yashodanandan Pujari) ने जिला कलक्टर के साथ गहन चर्चा की। सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, एएसपी जगदीश बोहरा, सीओ रामप्रताप विश्नोई, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, भंवरलाल पुजारी, महावीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, एसएचओ संदीप विश्नोई, कमलकिशोर, रविशंकर पुजारी, पुजारी व तरुण पुजारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।