परिवार पहचान पत्र में कम इंकम बताने वालों पर शिकंजा, सरकार करवा रही है वेरीफिकेशन

अंबाला : परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। हरियाणा में ज्यादातर परिवारों के पहचान पत्र बन चुके है। परिवार पहचान पत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी इनकम वास्तविकता से कम बता रखी है जिसके चलते अब सरकार परिवार पहचान पत्र में कम इनकम बताने वालों की घर घर जाकर जांच करवा रही है।

अंबाला में अभी तक 3 चरणों में सर्वे टीम द्वारा 86 हजार घरों की इनकम जांची जा चुकी है वहीं अब जल्द ही सर्वे का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 52 हजार ऐसे परिवारों की जांच होगी जिन्होंने परिवार पहचान पत्र में अपनी इनकम 3 लाख से कम बताई है । एनआईसी विभाग के जिला डायरेक्टर विनय गुलाटी ने बताया कि अंबाला में लगभग 3 लाख पहचान पत्र बन चुके है।  

5 सदस्यों की टीम घर-घर जाकर इनकम वेरिफिकेशन कर रही है सर्वे में जिन लोगों की इनकम बिल्कुल कम पाई जाएगी। उनको सरकार की वंचित स्कीमों का लाभ दिलवाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि इनकम गलत बताने वाले लोगों की इनकम वेरिफिकेशन के बाद परिवार पहचान पत्र में सही दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version