बीपीएल कार्ड बनने का काम हुआ शुरू, सिर्फ इन लोगों का बनेगा अब से, जानें प्रक्रिया

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने अपने सभी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने की घोषणा की थी. इसी के तहत हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की आय को जांचने का काम शुरू किया. बता दें कि परिवार पहचान पत्र में आवेदन करते समय आवेदक को अपनी पारिवारिक आय भी दर्ज करनी पड़ती है. अब सरकार ने बीपीएल कैटेगरी आवेदन का तरीका बदल दिया है. परिवार पहचान पत्र पंजीकरण के समय दर्ज की गई आय को ही सरकार आधार मानकर चल रही है.

बीपीएल कार्ड बनवाने का यह रहेगा प्रोसेस

 सरकार ने अब की बार पुरानी शर्तों को बदल दिया. अबकी बार से आवेदकों को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार ने कहा है कि जिस भी परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार रुपए से कम होगी, उन्हें ही बीपीएल श्रेणी में समझा जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा दी गई अन्य योजनाओं का लाभ भी इन्ही परिवारों को दिया जाएगा. सरकार के अनुसार ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार रुपए कम होगी उन्हें बीपीएल श्रेणी में समझ लिया जाएगा और उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा वर्तमान में 62 लाख 62 हज़ार परिवारों ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है.

परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय की होगी जांच

परिवार पहचान पत्र में आवेदक द्वारा अपनी आय को स्वयं ही घोषित किया जाता है और अब सरकार की मंशा है कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय को ही आधार माना जाएगा. इसलिए अब इनकी आय की जांच करवाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने टीमों का गठन भी कर दिया है. 

अब से पहले यह थी प्रक्रिया

बीपीएल श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अब से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था. जिसके बाद घर-घर जाकर सर्वे किया जाता था. इस दौरान जरूरतमंद परिवारों के नाम भी कई बार कट जाते थे, लेकिन अधिक आय वाले लोग इसका फायदा उठाया जाते थे. ऐसे में सरकार के पास हजारों शिकायतें आ रही थी कि कई लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे बीपीएल परिवारों की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसी कारण अब सरल पोर्टल पर बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के सिस्टम को बंद कर दिया गया है.

जल्द जारी हो सकती है लिस्ट

जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीपीएल परिवारों की लिस्ट जारी कर सकते हैं. बता दे परिवार पहचान पत्र योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. मुख्यमंत्री ने घोषणा कर रखी है कि साल भर के दौरान एक लाख परिवारों को चिन्हित किया जाएगा, जिनकी सालाना आय बढ़ाने की योजना की शुरुआत की जाएगी.

28.797468476.1322058
Exit mobile version