Rule 134- A : शिक्षा विभाग ने दाखिला प्रक्रिया में किया बड़ा फेरबदल, जानें

Rule 134- A : शिक्षा विभाग द्वारा अब 134 ए ( Rule 134- A ) के तहत दाखिला प्रक्रिया की तरीखों (134a admission date schedule) में फेरबदल कर दिया गया है। जिसके चलते अब 134 ए के तहत निजी स्कूलों (private schools) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के आवेदन 29 अक्टूबर से जमा करवाए जांएगे।

इसके पहले 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विद्यार्थियों के आवेदन जमा कराए जाने थे, लेकिन अब तिथि में बदलाव किए जाने के बाद 29 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विद्याथी (students) अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल वर्मा (satpal verma) ने बताया कि नए शेड्यूल (134 a New Sample Paper) के अनुसार अब निजी स्कूलों को 24 अक्टूबर तक अपनी खाली सीटों का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट करना होगा।

25 से 28 अक्टूबर तक खंड शिक्षा विभाग स्कूलों की जांच करेगा। 29 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विद्याथी के आवेदन लिए जाएंगे। जिसके बाद 18 नवंबर को शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट (134 a Result List) जारी की जाएगी। लिस्ट में शामिल किए गए विद्यार्थियों का 21 नवंबर को असेस्मेंट टेस्ट (134 a Admission Test) होगा जिसका परिणाम 26 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

इसके बाद 29 नवंबर को Rule 134- A का ड्रा (134 a Draw) निकाला जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों को 1 से 10 दिसंबर तक स्कूलों में दाखिला मिलेगा। इसके बाद यदि किसी स्कूल में सीटें खाली रहती है, तो बाकी विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा अभी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

Exit mobile version