रोहतक ट्रिपल मर्डर केस : मृतक परिवार का एक जानकार, हत्या के बाद से चल रहा फरार, पुलिस काम कर रही अब इस थ्योरी पर, देखें तस्वीरें

रोहतक : हरियाणा के रोहतक के शीतल नगर की बाग वाली कोठी में दिनदहाड़े तीन लोगों का मर्डर कर दिया गया। यह वारदात शुक्रवार को हुई। इस घटना में पहलवान प्रदीप, उसकी पत्नी और सास की हत्या कर दी गई तथा बेटी तमन्ना की सिर में गोली लगने से हालत खराब बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती है। अब यह कहा जा रहा है कि मृतक के परिवार में से किसी का दोस्त वारदात के बाद से फरार चल रहा है। वह रोहतक के ही एक होटल में रुका था। घटना के तुरंत बाद से वह फरार बताया जा रहा है।

मृतक पहलवान बबलू, उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी के शव। - Dainik Bhaskar

मृतक पहलवान बबलू, उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी के शव।

तीन डीएसपी कर रहे हैं जांच
हत्यारों को पकड़ने और मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसपी राहुल शर्मा के आदेश अनुसार तीन डीएसपी के नेतृत्व में 5 विशेष टीमों का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे मामले की हर पल की रिपोर्ट एडीजीपी संदीप खिरवार तलब कर रहे हैं।

मृतक परिवार में से किसी का दोस्त वारदात के बाद से है फरार
पुलिस जांच में यह बात पता लगी है कि मृतक बबलू पहलवान के परिवार में से किसी का दोस्त हत्या के बाद से फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल में 3 दिन से रुका हुआ था। इस थ्योरी पर काम करते हुए पुलिस ने जब उक्त होटल में संपर्क किया तो वह वहां से नदारद मिला। जांच में यह बात पता लगी कि वह हत्याकांड के तुरंत बाद चेक आउट करके होटल से फरार चल रहा है। पुलिस को यह पता भी लगा कि वह उत्तराखंड का रहने वाला था तथा परिवार में से ही किसी का दोस्त था। पुलिस द्वारा अब होटल के सीसीटीवी कैमरा को भी जांचा जा रहा है।

शवों को अस्पताल लेकर जाते परिजन।

जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में भी बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली
गौरतलब है कि रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़ा अखाड़ा हत्याकांड में बच्चे समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनके सिर में गोली मारी गई थी। शुक्रवार को शीतल नगर में हुए हत्याकांड में भी सिर में गोली मारी गई है। उक्त मामले में एक ही हत्यारा था। इसी तर्ज पर बदमाशों ने बबलू पहलवान के घर पर हत्या को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार के चारों सदस्यों के सिर में ही गोली मारी है।

घर में घुसते ही बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
शुक्रवार दोपहर करीब 3:45 रोहतक की शीतल नगर बाग वाली कॉलोनी गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी, जब मृतक बबलू पहलवान के घर में घुसे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में प्रदीप, उसकी पत्नी व सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी तमन्ना के सिर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

सफेद स्विफ्ट की तलाश शुरू
पुलिस के हाथ इस मामले में एक बड़ा सबूत लग सकता है। छानबीन में सोनीपत नंबर की एक सफेद स्विफ्ट कार सामने आई है पुलिस नंबर के आधार पर इसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस मामले की शिकायत मृतक बबलू के सापला निवासी साले प्रवीण ने दी है। शिकायत के आधार पर बबलू के नजदीकी के ऊपर ही संदेह जताया जा रहा है।

विलाप करती मृतक की मां।

संदिग्ध गाड़ी ने किया काफी दूर तक पीछा
मृतक बबलू के साले सापला निवासी प्रवीण ने बताया कि जब उसे घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत घर से रोहतक के लिए रवाना हुआ। रास्ते में एक संदिग्ध वेरना गाड़ी ने उसका काफी दूर तक पीछा गया। उसने गाड़ी बहुत तेजी से चलाई थी और घटनास्थल तक पहुंचा। रास्ते में इस गाड़ी ने उसका काफी दूर तक पीछा भी किया।

मृतक बबलू, उसकी पत्नी और घायल बेटी तमन्ना।

वारदात को अंजाम दे कमरे को लॉक कर चाबी ले गए साथ
पुलिस की जांच के दौरान टीम को ऊपर वाले कमरे से दो खोल तथा नीचे के कमरे से तीन खोल बरामद हुए हैं। नीचे वाले कमरे में बबलू बेड पर लेटा था और मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। जब उसे गोली मारी गई उसका फोन कान और कंधे के बीच में ही लगा रह गया। दोनों कमरों में वारदात को अंजाम देकर बदमाश कमरे को ताला लगाकर चाबी अपने साथ ही ले गए।

विलाप करता मृतक का बेटा अभिषेक उर्फ मोनू।

बबलू के बेटे ने सुनाई यह आपबीती
मृतक बबलू का एक बेटा है जिसका नाम मोनू है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था। जब वह वापस लौटा तो मेन गेट बिना कुंडली लगाए बंद था। वह नीचे के कमरे में गया तो वहां दरवाजा बंद था। उसके बाद ऊपर के कमरे में गया, वहां भी कमरा दरवाजा बंद मिला। दोनों दरवाजे खूब जोर से खटखटाने के बाद भी किसी ने गेट नहीं खोला तो उसने मम्मी-पापा को फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके मन में डर पैदा हुआ तो उसने अपने साँपला निवासी मामा को फोन मिलाया और पूरी बात बताई। मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी। किसी तरह उसने दरवाजे का लॉक तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ अपने परिवार वालों को देख कर पैरों तले की जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसकी बहन तमन्ना जोर-जोर से सांसे ले रही थी। उसे तुरंत दीजिए भिजवाया।

– मोनू, (बबलू का बेटा) ने जैसा पुलिस को बताया

 

Exit mobile version