रोहतक : रोहतक के झज्जर रोड पर गुरुवार को दिनदहाड़े कार सवार दो युवकों ने बिल्डिंग मेटिरियल सप्लायर जगदेव उर्फ जुगनू अहलावत (26) की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावर नजदीक के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वारदात को पुलिस आठ माह पहले वैश्य कॉलेज स्टेडियम में हुई पहलवान की हत्या से जोड़कर देख रही है। मृतक के भाई रोबिन के बयान पर पुलिस ने जनता कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ गिट्टी व सुनारिया गांव निवासी पंकज बुधवार सहित अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

पुलिस के मुताबिक शीतल नगर निवासी रोबिन ने दी शिकायत में बताया कि उसका परिवार मूलरूप से झज्जर जिले के गोच्छी गांव का रहने वाला है और लंबे समय से रोहतक के शीतल नगर में रह रहा है। उसका बड़ा भाई जगदेव बिल्डिंग मेटिरियल सप्लायर के तौर पर काम करता था। इसके लिए झज्जर रोड पर वाटर वर्कर्स के सामने कार्यालय खोल रखा है।
वैश्य कॉलेज स्टेडियम में आठ माह पहले हुई हत्या से जोड़कर देख रही पुलिस