REET : परीक्षा में नक़ल के लिए 6 लाख में बिकी एक चप्पल, 25 चप्पल बिकी, देखें खेल नक़ल का

राजस्थान : REET : राजस्थान (Rajasthan) में अध्यापकों (Teachers) की भर्ती के लिए REET 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार (Sunday) को किया गया था. इस दौरान करीब 25 लाख परीक्षार्थियों ने रीट (REET) की परीक्षा दी. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की तरफ से आयोजित इस बड़ी परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम (Arrangements) भी किये गए थे.

राजस्थान में रीट परीक्षा में गड़बड़ी की आशंकाओं के चलते पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सख्त आदेश (Order) जारी कर दिये थे. वहीं रीट परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी (Government) और निजी (private) बसों में फ्री सेवा का लाभ (Benefit) दिया गया था, इसके अलावा जगह जगह पर ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई थी.

(REET 2021) रीट की परीक्षा में नकल और किसी अऩ्य प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए थे, लेकिन एक जगह पर ऐसी डिवाइस (device) पकड़ी है जिससे नकल (Cheating) की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही वह चोरी पकड़ी गई. इसको देखकर अब हर कोई हैरान है.पीटीआई (PTI) के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के तीन अभ्यर्थियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया है. अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस (Bluetooth Device) के साथ चप्पल पहले पाया गया.

बीकानेर (Bikaner) के एसपी प्रीति चंद्र (SP Preeti Chandra) ने कहा कि पकड़े गए अभ्यर्थियों ने नकल करने के लिए चप्पलों में ब्लूटुथ (Bluetooth) डिवाइस लगा रखी थी.गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में तीन अभ्यर्थी और दो बाहरी लोग हैं जो अभ्यर्थियों नकल (Cheating) में मदद करने के लिए थे.

आरोपियों को गंगाशहर इलाके के नया बस स्टैंड (new bus stand) से परीक्षा से पहले गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस सिलसिले में त्रिलोक (Trilok), ओमप्रकाश (Omprakash), मदन गोपाल (Madan Gopal), राम (Ram) और किरण देवी (Kiran Devi) को गिरफ्तार किया गया है. एसपी (SP) ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल सिम कार्ड (Mobile sim card), ब्लूटुथ डिवाइस व अन्य सामग्री बरामद की गई है.

6 लाख रुपए थी इनकी कीमत

नकल करवाने के लिए बनाई गई इस अनोखी चप्पल की कीमत (price) सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस चप्पल की कीमत 6 लाख रुपए रखी गई है. आखिर हो भी क्यों ना, नकल करने वाले का भविष्य (future) बनाने में यह चप्पल सबसे बड़ा योगदान जो साबित होने वाली थी.

प्रदेश भर में बेची गई 25 चप्पलें

बीकानेर (Bikaner) के एसपी प्रीति चंद्र ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश भर में लगभग 25 लोगों को ऐसी चप्पल बेची गई है. ऐसे में पुलिस (police) के लिए यह चुनौती है कि आखिर कौन से कौन से जिले (District) में यह चप्पल पहुंच चुकी है और कौन अभ्यार्थी है चप्पल के सहारे, अपने भविष्य की योजना बना रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच (Inquiry) जारी रखे हुए है. साथ ही चप्पलों की तलाश भी जा रही हैं.

Exit mobile version