हरियाणा में एक और परीक्षा लीक,जींद पुलिस ने भंडाफोड़ कर एक युवक पकड़ा, कई जिलों में छापेमारी

जींद : जींद की उचाना थाना पुलिस ने रविवार को आयोजित की गई यूजीसी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीकेज करने व उसको ऑनलाइन उपकरणों के माध्यम से करवाने वाले गिरोह को भंडाफोड़ किया है। गिरोह राज्य, केंद्र सरकार व यूजीसी परीक्षाओं में पेपर लीकेज, लैब सैटिंग, ऑनलाइन परीक्षा करवाने व फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाने का कार्य भी करता था।

Representational Photo

फिलहाल उचाना थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आइटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके आधार पर पुलिस की टीमें जींद के अलावा भिवानी, कैथल, रेवाड़ी, गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खटकड़ निवासी राहुल केंद्र, राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीकेज, लैब सेटिंग तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिलाने का कार्य करता है। रविवार को आयोजित यूजीसी की परीक्षा को लीक करवाया गया और परीक्षा पास करवाने की एवज में परीक्षार्थियों से तीन-तीन लाख रुपये भी लिए गए।

यूजीसी की परीक्षा के लिए गिरोह के सदस्यों को भिवानी में भेजा गया जो परीक्षार्थियों को ऑनलाइन उपकरणों की माध्यम से परीक्षा के दौरान सहायता करते। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गांव खटकड़ निवासी राहुल को काबू कर लिया।

छानबीन के दौरान सामने आया कि उसके साथ कैथल जिले का गांव शिमला निवासी कश्मीर भी शामिल है जो परीक्षा फर्जीवाड़े में उसका साथ देता है। इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षाएं कश्मीर सिंह द्वारा मुंडका दिल्ली, झांसी, बेरली, बीकानेर, पटियाला, अलवर की लक्ष्मी व सिद्धि विनायक लैब में ऑनलाइन परीक्षाओं की सेटिंग करवाई जाती थी।

राहुल द्वारा यूजीसी की परीक्षा पास करवाने के लिए गांव बीबीपुर निवासी विक्रम, पालम विहार गुरुग्राम निवासी प्रवीन, सफीदों निवासी दीपक, गांव अलीपुरा निवासी नवीन, खुंडा अली गुरुद्वारा चुंडीगढ़ निवासी विजेंद्र, गोपाल नगर निवासी अमरजीत से रुपये लिए हुए हैं। उचाना थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट कर्मबीर की शिकायत पर पकड़े गए राहुल समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानात, आइटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीमें आरोपितों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने बताया कि गिरोह राज्य व केंद्र सरकार की भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन उपकरणों के माध्यम से करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। यह गिरोह दूसरे की जगह परीक्षा दिलाने, लैबों में सेटिंग कर परीक्षा क्लीयर करवाने, ऑनलाइन उपकरणों से परीक्षा क्लीयर करवाने का कार्य करता है।

रविवार को आयोजित यूजीसी की परीक्षा को लेकर भी इस गिरोह के सदस्यों ने परीक्षार्थियों से रुपये लिए हुए थे। फिलहाल गिरोह के आठ लोगों के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। जींद के अलावा भिवानी, कैथल, रेवाड़ी गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version