राम रहीम की अजीबोगरीब मांगे जारी, रणजीत सिंह मर्डर केस सुनवाई के दौरान अब जज से कर दी यह डिमांड

रणजीत सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद (life prison) की सजा पाने के बाद भी राम रहीम (ram raheem) की अजीबोगरीब मांगें जारी हैं। सुनवाई के दौरान राम रहीम ने जेल में वीडियो संदेश (video message) बनाने की इजाजत (permission) मांगी। राम रहीम ने कहा, ‘मैं बहुत बड़ा परोपकारी हूं। लाखों लोगों का नशा छुड़ा चुका हूं। इसलिए मुझे इजाजत दें कि जेल के अंदर ही अपने उपदेशों के वीडियो (sermon videos) बनाकर अपने लाखों-करोड़ों भक्तों को परोपकार के संदेश दे सकूं।

राम रहीम की इस मांग पर जज (judge) ने कहा, ‘मेरा काम इस मामले में आज तक था। कैदी राज्य का मसला (matter) होता है और जेल मैनुअल (manual) से गाइड होता है। इस बारे में कोई भी फैसला जेल अथॉरिटी (jail authority) या राज्य सरकार (state government) ही ले सकती है। इसके साथ ही जज ने मांग को खारिज कर दिया।’

CBI जज को चिट्ठी लिखकर धमकी
राम रहीम के खिलाफ रणजीत सिंह हत्याकांड (ranjit singh murder) की सुनवाई कर रहे स्पेशल CBI जज सुशील गर्ग (sushil singh murder) को चिट्ठी लिखकर धमकी दी गई है। CBI जज ने राम रहीम के केस की सुनवाई (hearing) के दौरान यह बात कही।

राम रहीम सोमवार को रोहतक की सुनारिया जेल (sunariya jail) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पेश हुआ था, इसी दौरान पंचकूला के CBI जज सुशील गर्ग ने राम रहीम से कहा, ‘मुझे चिट्ठी लिखी गई है। किसी मोहित गुप्ता (mohit gupta) ने चिट्ठी लिखकर धमकी दी है। क्या लिखा गया है, ये बात मैं नहीं बता सकता।’

राम रहीम बोला- चिट्ठी की CBI जांच हो
इस पर राम रहीम ने जज से कहा, ‘मेरा मोहित गुप्ता से कोई मतलब नहीं है। पहले भी उसने ऐसा किया था। तब हाईकोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। मैं निवेदन करता हूं कि इस चिट्ठी की CBI जांच कराई जाए। राम रहीम की मांग का CBI के वकील एचपीएस वर्मा (HPS verma) और डिफेंस के वकील अजय बर्मन ने भी समर्थन किया। हालांकि जज ने इस बारे में कोई सिफारिश नहीं की है।’

जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा
रणजीत सिंह हत्याकांड में CBI जज ने राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इस केस में राम रहीम के अलावा बाकी चार दोषियों के नाम जसबीर, अवतार, कृष्ण लाल और सबदिल है। साथ ही राम रहीम पर 31 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 30 लाख रुपए रणजीत की फैमिली को दिए जाएंगे।

बाकी चारों दोषियों पर भी 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राम रहीम को इससे पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड (ramchandra chatrapati murder) में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है। इसके अलावा दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में भी राम रहीम को 10-10 साल की सजा हो चुकी है।

Exit mobile version