भिवानी : Rain Water बारिश से जल भराव के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. अगर कहीं पर भी जल भराव की स्थिति बनती है, तो इन टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं. ये नंबर 24 घंटे आमजन की सहायता के लिए खुले रहेंगे. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने ये जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम के चलते अधिक बारिस के कारण जल भराव स्वाभाविक है. जहां पर भी जल भराव की स्थिति बनती है, तो जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1077 व 01664-242172 जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये टोल फ्री नंबर 24 घंटे कार्य करेंगे. इन नंबरों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को जल भराव की समस्या से परेशानी नहीं आने दी जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. संंबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं.