“जो सरपंच बनना चाहेगा वो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा” पोस्टर चिपका दी धमकी, पंचायत चुनाव से पहले गांव में फैली दहशत

यमुनानागर : यमुनानागर के बाल छप्पर गांव में कुछ अज्ञात बदमाश एक दुकान के सामने एक नोट चिपकाकर छोड़ गए. जिसमे लिखा था -“जो सरपंच बनना चाहेगा वो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा” इसके साथ ही बदमाशों ने दुकान में चार राउंड फायर भी किये. इस घटना को देखने के बाद समझ में आता है बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है. वही इस घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल है.

बता दें पूरा मामला यमुनानागर के बाल छप्पर गांव का है. जहां करीब रात 11 बजे आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने कई दुकान के शटर में गोलियां मारी साथ ही कुछ हवाई फायर भी किये. और इसके साथ ही दुकान के बाहर एक पोस्टर चिपकाकर चले गए. बताया जा रहा है जब रात के समय गाँव वालो ने गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वो बाहर निकलकर देखने आये. जहां गांववालों को गोलियों के कुछ खोल पड़े मिले.

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है. वही डीएसपी यमुनानगर ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी गांव में किसी सरपंच की हत्या हो चुकी है. उसी संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के लिए बता दें अभी प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का भी एलान नहीं हुआ है और अभी से दबंग लोगो ने प्रतिद्वंदियों को डरा धमकाकर किनारा करने में जुट गए है. बताया जा रहा है इससे पहले भी गाँव में एक सरपंच की हत्या हो चुकी है और अब इस घटना के बाद गांववाले काफी डरे हुए है. वही अब देखना होगा पुलिस इस तरह के अज्ञात बदमाशों द्वारा डराने घमकाने को लेकर क्या एक्शन लेती है.

Exit mobile version