पुलिस ने जारी की 13 मोस्टवांटेड बदमाशों की सूची; बताने वाले को दिया जा रहा 5 लाख तक का इनाम, देखें लिस्ट

झज्जर : झज्जर पुलिस ने 13 मोस्टवांटेड Most Wanted बदमाशों की सूची जारी की है। जिन पर पांच लाख रुपये तक का इनाम Prize रखा हुआ है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम Wasim Akram ने कहा कि इनाम घोषित होने के बाद मोस्ट वांटेड आरोपितों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में मोस्ट वांटेड बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पांच लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया गया है।

इन बदमाशों पर हैं ईनाम घोषित :

1. मेनपाल निवासी बादली पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

2. सुरेंद्र उर्फ चीता निवासी निर्जन जिला जींद पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया है।

3. जगबीर उर्फ बच्ची निवासी गांव इस्सरहेड़ी जिला झज्जर पर दस हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

4. जितेंद्र निवासी ग्वालिसन जिला झज्जर को पकड़ने के लिए दस हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

5. रवि निवासी गांव घेवरा थाना कंझावला दिल्ली को पकड़ने के लिए पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

6. अजय निवासी गांव आसौदा जिला झज्जर को पकड़ने के लिए दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

7. शीशपाल उर्फ संतोष भारती निवासी दक्षिणी जिला बदायूं यूपी हाल महंत भारती ग्रुप कपिल मुनि आश्रम फतेहपुरी झज्जर को पकड़ने के लिए पचास हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

8. दीपक उर्फ यूवी निवासी गांव दहकोरा जिला पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

9. हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

10. परमिंदर उर्फ चीमा गांव मातन जिला झज्जर पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

11. साहिल उर्फ हंटर निवासी गांव दादरी तोए जिला झज्जर पर 50000 रुपए का इनाम रखा गया है।

12. सुमित निवासी गांव डीघल जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

13. अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

Exit mobile version