Petrol Price Today: आज फिर बढे पेट्रोल डीजल के रेट, अब 30 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 के पार

नई दिल्ली : Petrol Price Today : सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Rate) में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price In Delhi) के दाम 104.79 रुपए और डीजल के दाम 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। देश के 30 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है

इस महीने पेट्रोल 3.15 और डीजल 3.65 रुपए महंगा हुआ
इस महीने 14 दिन में पेट्रोल-डीजल 11 बार महंगे हो चुके हैं। इससे पेट्रोल 3.15 और डीजल 3.65 रुपए तक महंगा हो चुका है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (Commodity & Currency) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) कहते हैं कि कच्चे तेल (Crude Oil) की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गए हैं और ये आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं।

इस साल अब तक पेट्रोल 20.47 और डीजल 19.05 रुपए तक महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 104.79 और 93.52 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 20.82 और डीजल 19.40 रुपए तक महंगा हुआ है।

83 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार (American Market) में ब्रेंट क्रूड 83.76 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 83 डॉलर के पार गया था।

30 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 29 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुच्चेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

वहीं डीजल की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में कई जगहों पर ये भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 104.79 per litre & Rs 93.52 per litre respectively today. Petrol & diesel prices per litre-Rs 110.75 & Rs 101.40 in #Mumbai, Rs 113.37 & Rs 102.66 in #Bhopal, Rs 105.43 & Rs 96.63 in #Kolkata, Rs 102.10 & 97.93 in Chennai respectively

Exit mobile version