5 साल में प्रदेश में दोगुने हुए पेट्रोल डीजल के दाम, पहली बार डीजल भी 100 के पार, सालभर में 28.07 रु. बढ़े दाम

पानीपत : हरियाणा में पेट्रोल के बाद डीजल भी पहली बार 100 रुपए के पार पहुंच गया है। सिरसा जिले का डबवाली ऐसा क्षेत्र है, जहां डीजल 100.37 रुपए प्रति लीटर हो गया। यहीं 10 जुलाई को प्रदेश में सबसे पहले पेट्रोल ने भी इस आंकड़े को छुआ था।

  • पिछले एक महीने में 7.86 रुपए की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल से भी तेज रफ्तार से महंगा हुआ डीजल
  • महंगाई की पड़ी मार डीजल बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ तो राशन व सब्जियों के दाम भी बढ़े
  • डबल छलांग: पेट्रोल और डीजल में चल रही महंगाई की रेस, करीब 5 साल में प्रदेश में दोगुने हो गए हैं दोनों के ही दाम

अब यहां पेट्रोल का रेट 108.54 रुपए प्रति लीटर है। पिछले पांच साल में पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट दोगुने हो गए हैं। पिछले एक माह में ही डीजल के रेट 7.86 रुपए और साल में 28.07 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं, जो पेट्रोल में हुई वृद्धि से ज्यादा है। पिछले एक साल में दामों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोल और डीजल में रेस चल रही है, कभी पेट्रोल तो कभी डीजल के रेट तेजी से बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी के घरेलू बजट पर भी पड़ रहा है।

चौतरफा मार: घरों के बजट पर सीधा असर

  • डीजल के दाम बढने से आम आदमी पर चौतरफा मार हो रही है और घरों का बजट बिगड़ रहा है।
  • बड़े ट्रक आदि डीजल से ही चलते हैं, इसलिए ट्रांसपोर्ट के दाम एक साल में 30% तक बढ़े हैं।
  • इससे दालों और सब्जियों के दाम भी 30% तक बढ़े हैं।
  • ट्रांसपोर्ट यूनियन का कहना है कि डीजल के मुकाबले हमने रेट काफी कम बढ़ाए हैं।
  • एक साल में रसोई गैस के दाम भी 35% तक बढ़े हैं, जिसका असर सीधा घरों पर है।
  • तेल, राशन, सब्जी, गैस बढ़ने से घरेलू बजट 50% तक बढ़ा है।

भेदभाव: 7 राज्यों में हमसे कम रेट

राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी अंतर है। इसका बड़ा कारण अलग राज्य के अलग वैट और कर आदि हैं। इसी वजह से देश के 7 राज्यों पंजाब, हिमाचल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड और आंध्र प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट हरियाणा से कम हैं।

कमाई: खजाना भर रही है सरकार

सरकार का ध्यान आम आदमी की जेब ढीली करके खजाना भरने पर है। अभी पेट्रोल पर 25% और डीजल पर 16.4% वैट ले रही है। इससे सरकार को सालाना 18 हजार करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू आता है। प्रदेश सरकार अगर वैट आधा भी कम कर दे तो पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 6 रुपए सस्ता हो सकता है।

Exit mobile version