भिवानी में कोविड वैक्सीन खत्म होने से यहां वहां भटकने को मजबूर लोग, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

भिवानी : भिवानी में कोविड वैक्सीन खत्म होने के कारण लोगों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा. भिवानी सामान्य अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोगों को उस समय निराशा हाथ हुई, जब उन्हें पता लगा कि सामान्य अस्पताल में कोविड वैक्सीन नहीं है.

 

बता दें कि भिवानी सामान्य अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा टीकाकरण करवा सकता है. ऐसा देखा गया कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का रुझान काफी अच्छा रहा. लोग अपने आप टीकाकरण के लिए आगे आना शुरू हो चुके थे, लेकिन आज वैक्सीन खत्म होने की सूचना मिलने से लोगों को निराशा हासिल हुई.

जल्द शुरू किया जाएगा टीकाकरन-सीएमओ

इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी की सीएमओ डॉक्टर सपना ने बताया कि फिलहाल कई जगहों पर, जहाँ वैक्सीनेशन कैंप स्थापित किए गए थे, वहां भी टीकाकरण के काम को रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक वैक्सीन को मंगवा लिया जाएगा, जिसके बाद ही वैक्सीनेशन का कार्य दोबारा शुरू किया जा सकेगा.

 

Exit mobile version