Govt Scheme : रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने की सरकार ने बनाई योजना, मिल सकती है गुड न्यूज़

नई दिल्ली : Govt Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) की अध्यक्षता में पीएम (Prime Minister) की आर्थिक सलाहकार समिति के साथ बैठक हुई जिसमें यह आस लगाए जा रहे है कि जल्द ही देश में रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र बढ़ाई जा सकती है. साथ ही पेंशन (Pension) की राशि भी 2000 रूपए तक की जा सकती है. कर्मचारियों (Employees) के लिए ये काफी अच्छी खबर है.

मीटिंग में आर्थिक सलाहकार समिति ने ये सुझाव दिया कि देश मे काम करने की उम्र बढ़ा दी जानी चाहिए. साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal Pension System) भी लागू कर दिया जाना चाहिए. कर्मचारियों (Employees) को हर महीने कम से कम 2000 रूपए का पेंशन (Pension) दिया जाना चाहिए. साथ ही आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने की भी मांग की.

50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) है जरूरी
आर्थिक सलाहकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यदि हमें देश में कामकाजी लोगों (Working Persons) की संख्या को बढ़ाना है तो काम करने की उम्र यानि की रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र को भी बढ़ाना होगा. इस रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों में भी स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) की बात कही गई है और बताया गया है कि 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों को भी नये स्किल्स (New Skills) सिखने चाहिए.

स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) के लिए सरकार को बनानी चाहिए नीति
स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) के लिए रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर एक नीति बनानी चाहिए, जिससे लोगों में कौशल का विकास (Skill Development) हो सके. इसमें केवल संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों (Employees) को नहीं बल्कि असंगठित क्षेत्र के लोगों, दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों, प्रवासी आदि लोगों को भी शामिल कर उनके कौशल का विकास (Skill Development) करना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग ट्रेड में उन्नत तो होते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए अवसर नहीं मिल पाते.

क्या कहती है वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टेस (Population Prospectus) की रिपोर्ट
2019 में हुई वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टेस (Population Prospectus) के अनुसार हमारे देश में 2025 तक लगभग 32 करोड़ सीनियर सिटीजन () होंगे. यानि कि देश की कुल आबादी का कुल 19.5 फीसदी सेवानिवृति कैटेगरी (Retirement Category) में आएगा.2019 में यह संख्या केवल 14 करोड़ यानि की कुल आबादी का 10 प्रतिशत थी. ऐसे में यदि ज्यादा लोग सेवानिवृत (Retire) नहीं करने हैं, तो रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र बढ़ा दी जानी चाहिए.

Exit mobile version