अनिज विज के आदेशों पर 442 टीमों ने 1169 स्थानों पर मारा छापा, छापेमारी की सूचना से मचा हड़कंप, जानें मामला

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस ने सुबह पांच बजे से प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ्तार किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत 98 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अनिल विज ने यह जानकारी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान में 442 टीमों के 3315 पु्लिसकर्मियों ने 1169 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 3.515 किलोग्राम अफीम, 20.034 ग्राम स्मैक, 117.85 ग्राम हेरोइन, 13.911 किलोग्राम पॉपी हस्क, 35.590 किलोग्राम गांजा और 20 इन्जेक्शन पकड़े गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए यह बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान की रूपरेखा हाल ही में हुई विभाग की बैठक में तैयार कर ली गई थी और मंगलवार को पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो और सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।

Exit mobile version