अब 15 अक्टूबर तक बनवाए आयुष्मान कार्ड, उठाएं बंपर फायदा: 5 लाख तक का इलाज मुफ्त

कैथल । हरियाणा में आयुष्मान भारत (ayushman bharat) पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बता दें कि पात्र व्यक्ति (All Eligible) आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र (Parivar Pahchaan Patra) लेकर अटल सेवा केंद्र (Atal Seva Kendra) या सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल (Govt or Private Hospital) में आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) 15 अक्टूबर तक मुफ्त में बनवा सकते हैं.

इसके लिए लाभार्थी (Beneficiary) को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. वही इच्छुक व्यक्ति अपनी पात्रता आधिकारिक वेबसाइट
(Official Website) से लॉगिन (Login) करके पता कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं.

15 अक्टूबर तक मुफ्त में बनवाए आयुष्मान कार्ड 

बता दें कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Jan Arogya Yojana) में जिन पात्रों के अभी तक कार्ड (Card) नहीं बने हैं, उनको सरकार (Government) द्वारा इस बारे मे जागरूक किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसलिए 15 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़े में योग्य लाभार्थियों (Eligible Beneficiary) के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

आयुष्मान कार्ड धारक (Aayushman Card Holder) को प्रतिवर्ष ₹500000 तक सालाना फ्री इलाज (Free Treatment) कराने की सुविधा है. सभी अटल सेवा केंद्र (Atal Sewa Kendra) और नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों (Listed Hospitals) में योजना के तहत पात्र नागरिकों के फ्री में कार्ड बनाए जा रहे है.

वहीं कैथल के उपायुक्त प्रदीप दहिया (Pradeep Dahiya) ने बताया कि कैथल जिले के लालपुर गांव के 73  वर्षीय महिद्र कौर कई वर्षों से दोनों घुटनों मे गहरे दर्द की वजह से समस्या से जूझ रही थी. उन्होंने काफी प्रयास किया,  फिर भी उनकी यह समस्या बढ़ती गई. इस वजह से उनका चलना फिरना भी मुश्किल हो गया था. उनके लिए आयुष्मान योजना (Aayushman Yojna) वरदान साबित हुई .

जिसकी सहायता से उन्होंने कैथल के सिंगल्स अस्पताल (Singles Hospital) में 20 सितंबर को नी रिप्लेसमेंट सर्जरी (Knee Replacement Surgery) कराई. इस सर्जरी का बिल एक लाख 67 हजार से ज्यादा बना, जो पूरी तरह से योजना के अंदर कवर (Cover) किया गया. महिंद्र कौर (Mahendra Kaur) न अब पूरी तरह से स्वस्थ है बल्कि अच्छे से चल भी पा रही है.

Exit mobile version