वारदात
नेशनल पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर झूठी, खुद वीडियो जारी कर कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं
सोनीपत : राष्ट्रीय पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) की गोली मारकर हत्या करने की खबर झूठी निकली, वह सकुशल हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद वीडियो (Video) जारी कर दी। वीडियो में निशा दहिया ने कहा कि वह अभी गोंडा में सीनियर नेशनल खेलने आई हैं, मैं बिलकुल ठीक हूं। निशा ने कहा कि उनकी हत्या की खबर फेक है, वह पूरी तरह ठीक हैं।

#NishaDahiya is doing absolutely fine. Stop spreading rumours please!! pic.twitter.com/oxj4FOFqXz
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 10, 2021