देश-विदेश

व्हाट्सएप के जरिए चलने वाले हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, पांच दबोचे

Summary : The police team has busted such a high profile sex racket who was running this gang in a very clever way. The police team has arrested four girls and the kingpin of this gang. According to the information, the Anti Human Trafficking Unit of Gautam Budh Nagar Police has caught the on-demand sex racket gang through WhatsApp. These people used to send photos of girls on WhatsApp and supply girls by asking for money.

Representational Photo

पुलिस की टीम ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल (high profile) सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो कि बेहद की शातिराना तरीके से इस गिरोह (gang) को चला रहे थे। पुलिस की टीम (police team) ने इस गिरोह की चार युवतियों और सरगना को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर (goutam buddh nagar) पुलिस की एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट (anti human trafficking unit) ने WhatsApp के जरिये ऑन डिमांड (on demand) सेक्स रैकेट गिरोह को पकड़ा है। ये लोग लड़कियों की फोटो व्हाट्सप (whatsapp) पर भेजते थे और पैसे मंगवाकर लड़कियों की सप्लाई (supply) करते थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्हाट्सएप और इंटरनेट (internet) के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग (online booking) कर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। यह लोग ग्राहकों से एडवांस (advance) में ऑनलाइन पेमेंट (online payment) लेने के बाद ही उनके पास लड़कियों को भेजते थे। पुलिस ने आरोपी से एक कार सहित अन्य सामान बरामद किया है।

इस गिरोह का सरगना सलमान नोएडा के सेक्टर 71 (noida sector 71) के स्क्वायर मॉल (square mall) के पास रहता है, यह शख्स उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की औरैया का रहने वाला है। सलमान को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सारथी ह़ोटल, सेक्टर-53 नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

नोएडा के एसीपी-2 रजनीश वर्मा ने बताया कि ये गैंग इंटरनेट एंव व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से लोगों से बात करते हैं तथा डील होने पर ये लोग गाड़ी के माध्यम से लडकियों को होटल, घर, मकान पर पहुंचाते हैं एवं ग्राहको से मोटी रकम के तौर पर नकद पैसा वसूलते हैं तथा ग्राहक के हिसाब से 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक वसूली की जाती है।

इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर पहुंची थी। ये गिरोह व्हाट्सएप पर ही ऑन डिमांड युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजते हैं। पसंद आने और सब बात हो जाने पर आरोपी अपनी कार से लड़की को ग्राहक के घर या होटल के कमरों तक पहुंचाते हैं। आरोपी सलमान के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 10 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England