किसानों के लिए सरकार का नया पोर्टल लॉन्च, मिलेगा बम्पर लाभ, देखें आवेदन का तरीका, नियम और शर्ते

चंडीगढ़ : सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (Irrigation Technique) से आप सिंचाई में कम पानी का इस्तेमाल करके भी ज्यादा फसलों का उत्पादन () कर सकते हैं. इससे किसानों (Farmers) को काफी फायदा मिलेगा. पहला तो इसमें पानी की काफी बचत होंगी और दूसरा किसानो (Farmers) को सिंचाई (Irrigation) पर अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

काड़ा के मुख्य अभियंता श्री विजय सिंह नारा ने बताया है कि जो किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (Irrigation Technique) को अपनाना चाहते हैं या अपना चुके हैं, ऐसे किसानों के लिए सरकार (Government) ने एक पोर्टल (Portal) तैयार किया है. जिसमें उन्हें अपना पंजीकरण (Registration) वेबसाइट (Website) पर करना होगा. उन्हें ऐसे किसान के रूप में अपना पंजीकरण (Registration) करना होगा जो सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपना रहे है.

सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह और प्रशासक मिकाड़ा श्री पंकज ने निर्देश दिए हैं कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अधिकारी लोगों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किसानों को इस प्रणाली से जोड़े. इसके अलावा इस प्रणाली के लिए तालाब, सोलर पंप (Solar Pump) व मिनी स्प्रिंकलर (Mini Sprinklar) का भी निर्माण करवाएं.

कितनी दी जाएगी सब्सिडी (Subsidy)
विजय सिंह नारा ने बताया कि इस योजना (Scheme) का लाभ (Benefit) किसान या तो अकेले व्यक्तिगत (Individually) तौर पर ले सकता है. या फिर दो या दो से ज्यादा किसानों का समूह भी इस योजना (Scheme) का लाभ उठा सकते हैं. यदि व्यक्तिगत है तो उस किसान को वाटर टैंक (Water Tank) का निर्माण करवाने पर 70 प्रतिशत, सोलर पंप (Solar Pump) पर 75 प्रतिशत और मिनी स्प्रिंकलर/ड्रिप पर 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी और अगर किसानों को समूह है तो उन्हें वाटर टैंक के निर्माण पर 85 प्रतिशत, सोलर पंप पर 75 प्रतिशत और मिनी ड्रिप पर 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी.

जब वाटर टैंक (Water Tank) की खुदाई पूरी हो जाएगी तब 20 प्रतिशत, निर्माण पूरा होने पर 40 प्रतिशत और सिंचाई प्रणाली (Irrigation Technique) की स्थापना पर 40 प्रतिशत हिस्सा दिया जायेगा. शर्त ये है कि ऑन फार्म पोंड के लिए जमीन हिस्सेदार जमींदारों को उपलब्ध करानी होगी. 25 एकड़ सूक्ष्म सिंचाई के लिए 2 कनाल जमीन उपलब्ध करानी होगी.

इस योजना में चैनल निर्माण की 99 प्रतिशत राशि सरकार (Government) द्वारा वहन की जाएगी और बची हुई 1 प्रतिशत राशि चैनल के हिस्सेदार को देनी होगी. यदि आप इस योजना (Schemes) के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो विभाग के पोर्टल पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Summary : Chandigarh : With Micro Irrigation Technique, you can produce more crops by using less water in irrigation. This will greatly benefit the farmers. Firstly, there will be a lot of water saving in this and secondly, farmers will not have to spend much money on irrigation.

Exit mobile version