4.88 लाख परिवारों के खातों में रुपए स्थानांतरित,2 दिन में बाकियों को भी भेजी जाएगी राशि-दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : हरियाणा विधान सभा में सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से करीब 4.88 लाख परिवारों के बैंक खातों में राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने बैंक खातों का सही विवरण नहीं दिया है। उनके खातों में यह राशि नहीं भेजी जा सकी है।

उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को करीब 2.20 लाख लाभार्थी परिवारों की सूची प्राप्त हुई है। अगले 2 दिनों में उनके खातों में यह राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब हैफेड द्वारा सरसों के तेल की खरीद कर ली जाएगी तो जो लोग पात्र होंगे उनको विभाग द्वारा तेल दे दिया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है, जिसमें लाभार्थी अपना बैंक का खाता या नंबर अपडेट कर सकते हैं। जो लाभार्थी इस काम को जल्दी पूरा कर लेंगे तो उनकी राशि भी स्थानांतरित कर दी जाएगी

Summary: During the session in Haryana Legislative Assembly, Deputy CM Dushyant Chautala informed that till now the amount has been transferred in the bank accounts of about 4.88 lakh families through DBT by the department. He told that there are many families who have not given correct details of their bank accounts. This amount has not been sent to their accounts.

Exit mobile version