2 Lakh Jobs In India | भारत में 2 लाख नौकरियां देगा एयरबस के साथ एयर इंडिया का ये मेगा डील!

 

दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने हाल ही में एयरबस और बोइंग (Airbus and Boeing) को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। दो साल पहले एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर (order) दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालो में एयरबस और बोइंग द्वारा दिए जाने वाले विमानों को उड़ाने से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक कुल 2 लाख नए रोजगार (Jobs) मिलेंगे।

एयर इंडिया के पास अभी 140 विमानों का बेड़ा

एविएशन एक्सपर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस डील से भारत के एविएशन सेक्टर्स (Aviation Sectors) में नौकरीओ की बाढ़ आ जाएगी क्योकि एयरलाइन को ग्राउंड ग्राउंड क्रू से लेकर ऑपरेशन्स तक कई कर्मचारियों की जरुरत होगी। इस डील के मुताबिक, एयर इंडिया जिसके पास 140 विमानों का बेड़ा है और बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदेगी। एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक छोटे विमान के लिए कुल 400 लोगो की जरुरत होती है, बड़े विमान के लिए 600-700 लोगो की जरुरत होती हैं। और इस डेटा को एक्सट्रपलेशन करके देखा जाये तो लगभग 2,02,000 से 2,09,000 नौकरिया होंगी। एयर इंडिया को अनुभवी पायलट (Pilot), केबिन क्रू मेंबर्स (Cabin Crew Member), मेंटेनेंस इंजीनियर, ग्राउंड क्रू आदि की जरूरत होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसे बताया ऐतिहासिक

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस डील का मतलब यह होगा कि उड़ानें अब उन स्थानों तक पहुंचेंगी जो अभी तक हवाई मार्ग से नहीं जुड़े हैं। इससे उस स्थान पर पर्यटन (Tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा। ये नौकरियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका (America) में भी पैदा होंगी। एयर इंडिया द्वारा डील की घोषणा के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि साझेदारी से अमेरिका में लाखों नौकरियां पैदा होंगी। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सनक ने भी इस सौदे का स्वागत किया क्योंकि यह उनके संबंधित के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Exit mobile version