Flying Car : देश में बनी पहली उड़ने वाली कार की मिली झलक, 5 अक्टूबर लंदन प्रदर्शनी में होगी शामिल, देखें आप भी

नई दिल्ली: Flying Car : दुनिया भर में भविष्य के परिवहन (Transportation) को लेकर नए-नए प्रयोग हो रहे हैं और भारत (India) भी इसमें पीछे नहीं है। कुछ दिन पहले ही अपनी नई ड्रोन नीति (Dron) की घोषणा के जरिये भारत ने इसकी झलक भी दिखा दी थी। बीते दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मेक इन इंडिया (Make In India) के तहत बनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) का मॉडल देखने के बाद इसकी तारीफ की थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री (civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल (Tweeter Handle) के जरिये यह जानकारी साझा की थी और इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Flying Hybrid Card) का मॉडल भी दिखाया। उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, “विनाता एयरोमोबिलिटी की युवा टीम द्वारा जल्द ही हकीकत बनने जा रही एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखकर खुशी हुई।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक बार हवा में उड़ने के बाद फ्लाइंग कार्स (Flying Car) का इस्तेमाल सवारियों और माल को ढोने के साथ ही आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं (Emergency Medical Services) में किया जा सकेगा।”

5 अक्टूबर को लंदन में आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी Helitech प्रदर्शनी में भारत की एरियल मोबिलिटी कंपनी (aerial mobility company) विनाता एयरोमोबिलिटी अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल EVTOL कॉन्सेप्ट एयर कार्गो एंड पैसेंजर ट्रांसपोर्ट (Passenger Transport) एयरक्राफ्ट को पेश करेगी।

एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार होने का दावा करने वाली मेड इन इंडिया टू-सीटर कार (Made In India Two Seater Car) बिजली के साथ-साथ जैव ईंधन (Bio Fuel) का इस्तेमाल करती है ताकि इसका इस्तेमाल ज्यादा टिकाऊ और वाजिब हो सके।

इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Flying Hybrid Car) का वजन 1100 किलोग्राम है और यह अधिकतम 1300 किलोग्राम वजन उठा सकती है। उड़ने वाली कार का विमान प्रकार हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) है और इसका रोटर कॉन्फ़िगरेशन को-एक्सियल क्वाड-रोटर है। इस कार की जनरेटर पावर (Generator Power) बाधित होने की स्थिति में मोटर को बिजली (Electricity) प्रदान करने के लिए इसमें बैकअप पावर (Backup Power) भी दी गई है।

Exit mobile version