मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले ताबड़तोड़ इस्तीफे, रतन लाल कटारिया, निशंक समेत कई बाहर

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट का विस्तार करेंगे. आज शाम 6 बजे कुल 48 नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी, जिनमें से 24 नाम तय हैं. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही इस्तीफा की झड़ी लग गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा अनेक दिग्गज मंत्रियों से भी इस्तीफा लिया जा चुका है, जिनमें महिला बाल विकास मंत्री देबोश्री चौधरी, उर्वरक और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार, और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत का नाम शामिल है. हरियाणा से केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है

 


प्रधानमंत्री मोदी की यह नई टीम सबसे युवा और टैलेंटेड टीम मानी जा रही है. मोदी के आज शाम होने वाले कैबिनेट विस्तार में शामिल होने वाले नए मंत्रियों में 12 अनुसूचित जाति 8 आदिवासी और 27 पिछड़े वर्ग से शामिल हो सकते हैं. इस नई टीम के बाद कैबिनेट की तस्वीर लगभग साफ दिखाई दे रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, नारायण राणे, हिना गावित, सुनीता दुग्गल, पशुपति पारस, मीनाक्षी लेखी समेत कई मंत्री पीएम आवास पर पहुंच रहे हैं.

Exit mobile version