Mdu ने किया परीक्षा तिथियों में बड़ा बदलाव, नई डेट शीट देखें यहाँ से

रोहतक : MDU महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षा की आयोजन तिथि में बदलाव किया है.
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि रीशेड्यूल के अनुसार बी.फार्मेसी के दूसरे सेमेस्टर के पेपर- फार्मासुयटिकल कैमिस्ट्री-टू(आर्गेनिक कैमिस्ट्री) तथा फार्मासुयटिकल आर्गेनिक कैमिस्ट्री-वन की परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित करवाई जाएंगी.इसके अलावा बी. फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर के पेपर- फार्मासुयटिक्स चतुर्थ (फार्मासुयटिकल माइक्रोबायोलोजी) तथा मेडिसिनल कैमिस्ट्री-वन की परीक्षा 19 अगस्त को, बी.फार्मेसी के छठे सेमेस्टर के पेपर- फार्माकोलोजी-तृतीय की परीक्षा 25 अगस्त को, बी.फार्मेसी के आठवें सेेमेस्टर के पेपर- सोशल एंड प्रीवेंटिव फार्मेसी तथा फार्माकोलोजी-पांच की परीक्षा 24 अगस्त को, पंच वर्षीय एमबीए के छठे सेमेस्टर के पेपर- बिजनेस एथिक्स की परीक्षा 17 अगस्त को तथा मार्केटिंग मैनजमेंट की परीक्षा 19 अगस्त को आयोजित करवाई जाएंगी.पंच वर्षीय एमबीए के दसवें सेमेस्टर के पेपर- टेलंट मैनजमेंट की परीक्षा 18 अगस्त को तथा आर्गेनाइजेशनल डेवलपमेंट की परीक्षा 20 अगस्त को, एमबीए आनर्स के चौथे सेमेस्टर के पेपर-टेलंट मैनजमेंट की परीक्षा 16 अगस्त को तथा सिक्युरिटी एनालिस एंड पोर्टफोलियो मैनजमेंट की परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पंच वर्षीय एमएचएमसीटी के चौथे सेमेस्टर के पेपर- फूड प्रॉडक्शन ऑपरेशन की परीक्षा 19 अगस्त को तथा फूड एंड बेवरैज सर्विसेज ऑपरेशन की परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी। डा. सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र व समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।

Exit mobile version