MDU : महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी ने आखिर मांगी विद्यार्थियों की मांगे, दी बड़ी सौगात, जानें

रोहतक :  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थी वर्ग के निरंतर आग्रह पर विभिन्न स्नातकीय (यूजी)/स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए विशेष अवसर (स्पेशल चांस) की घोषणा की है।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि स्पेशल चांस की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों के, जो कि विभिन्न स्नातकीय/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सन् 2005 से अब तक पंजीकृत रहे हैं, तथा जिनके जुलाई/अगस्त 2021 तक उनके परीक्षा स्कीम के तहत प्रदत्त अवसर समाप्त हो चुके हैं, उनको ये स्पेशल चांस अपनी डिग्री पूरा करने के लिए प्रदान किया गया है।

विशेष अवसर परीक्षा ऑफलाइन माध्यम के जरिए ली जाएगी तथा परीक्षा केन्द्र मदिव कैंपस में ही होगा। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजन का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वैसे, आंशिक रूप से सितंबर/अक्टूबर 2021 में विशेष अवसर परीक्षा आयोजन की योजना है।
डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि विशेष अवसर परीक्षा के लिए परीक्षा पोर्टल 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खुला रहेगा। परीक्षा फार्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा। विशेष अवसर परीक्षा हेतु पात्रता सुनिश्चित करना विद्यार्थी का ही कार्य होगा। यदि कोई पात्रता संबंधित स्पष्टीकरण चाहिए तो विद्यार्थियों को संबंधित परीक्षा शाखा (एमडीयू) से संपर्क करना होगा।
ये विशेष अवसर श्रेणी सुधार (डिवीजन इंप्रूवमेंट) यूजी/पीजी के लिए तथा अंक सुधार का विशेष अवसर केवल उन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए है, जिनके 55 प्रतिशत से कम अंक हैं। विशेष अवसर हेतु परीक्षा फीस तथा अन्य विवरण एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की सकती है।

Exit mobile version