Rain Chances In Haryana : हरियाणा में आज भी बारिश की संभावना, जानिये कब तक रहेगा मॉनसून ?

हिसार : Rain Chances In Haryan : हरियाणा (Haryana) में आज भी बारिश होने की संभावना बताई गई है। हरियाणा के कई इलाकों में मध्यम से तेज तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के कई जिलों में इस साल रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी मानसून (Monsoon) के 27 दिन बचे हुए हैं। पूरे प्रदेश भर में 6 से 7 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के 14 से 15 जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इस बार किसानों की कई जगह परेशानियां भी बढ़ती हुई दिखाई दी। लेकिन कई इलाकों में किसान अच्छी बारिश से खुश भी नजर आए।
अभी भी प्रदेश में मानसून (Monsoon) वापसी के करीब 27 दिन बाकी बचे हुए हैं। आमतौर पर 25 सितंबर तक यह वापस हो जाता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से 20 सितंबर के आसपास मानसून की वापसी दर्ज की जा रही है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agriculture University) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ (Madan Lal Khichad) की मानें तो मानसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय (Himalaya) की तलहटियों  की तरफ बढ़ा है, जिसके कारण हरियाणा में मानसूनी हवाएं (Monsoon Wind) कमजोर हुई हैं तथा मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई थी।

जिससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आया है। 23 अगस्त तक बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई। जिससे दिन के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। अब 23 अगस्त के बाद मौसम सामान्य रहेगा। आसमान पर बादलवाई छाने से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बाकी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। .झारखंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाकी हिस्सों तमिलनाडु और बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश संभव है।

Summary Rain Chances In Haryan: There is a possibility of rain in Haryana even today. Moderate to heavy rain is likely in many areas of Haryana. Record rains have been recorded in many districts of Haryana this year. Although there are still 27 days left for the monsoon. Less rain has been recorded in 6 to 7 districts across the state. On the other hand, good rains have been recorded in 14 to 15 districts of the state.

 

Exit mobile version