नौकरी

हरियाणा में निजी कॉलेजों में भी जेबीटी कोर्स हुआ बंद: नए सत्र से नहीं होंगे दाखिले, पांच हजार से ज्यादा स्टाफ होगा बेरोजगार

Summary : Hisar: D.L.Ed Diploma in Elementary Course {JBT}, which was closed two years ago in the government diet of the state citing non-recruitment of JBT, has now been closed in private colleges as well. There will be no admission for JBT course in 342 private colleges of the state from the new session. These private colleges had 21000 seats for JBT course and have a staff of more than 5100.

हिसार : जेबीटी भर्ती JBT Recruitment नहीं होने का हवाला देकर प्रदेश के सरकारी Government डाईट में दो साल पहले बंद किए जा चुके डीएलएड DElEd डिप्लोमा इन ऐलिमेंटरी कोर्स { जेबीटी } अब निजी कॉलेजों Private Colleges में भी बंद कर दिया गया है। नए सत्र से प्रदेश के 342 निजी कॉलेजों में जेबीटी कोर्स के लिए दाखिले Admission नहीं होंगे। इन निजी कॉलेजों में जेबीटी कोर्स JBT Course की 21000 सीटें थी व 5100 से ज्यादा का स्टाफ Staff है।

दाखिले बंद Admission Close होने के कारण इन कॉलेजों Colleges के भविष्य पर भी संकट के बादल छा गए हैं साथ ही इनमें कार्यरत Working 3456 टीचर्स व 1728 नॉन टीचिंग स्टाफ Non Teaching Staff के आगे भी रोजगार Employement का संकट पैदा हो गया है। हालांकि सरकारी डाईट में कोर्स बंद करने के सरकार के फैसले को हाईकोर्ट High Court में चुनौती दी गई है लेकिन सरकार ने वहां पर जवाब दे दिया है कि प्रदेश में 2025 तक जेबीटी JBT की भर्ती की कोई उम्मीद नहीं है। इस कारण से सरकार प्रदेश में इन कोर्स को चालू रखकर बेरोजगारों की फौज खड़ी नहीं करना चाहती है।

इससे बेहतर है कि युवा इस कोर्स की बजाय इन रोजगारपरक कोर्स की तरफ ध्यान दें। इससे पहले प्रदेश के 25 सरकारी डाईट में जेबीटही कोर्स की 2750 सीट होती थी लेकिन सैशन 2021 से ही इन सीटों पर भी दाखिले बंद Admission Closed किए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग Education Department से जुड़ी अलग-अलग यूनियनें सरकार के इस फैसले का विरोध कर चुकी हैं। उनके अनुसार प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए ही जेबीटी कोर्स की जरूरत नहीं है, प्राइवेट स्कूल Private Schools व अन्य राज्यों की भर्तियों के लिए भी जेबीटी JBT सहायक है। सरकार द्वारा इस कोर्स को बंद करने का फैसला गलत है।

प्रदेश के 8711 प्राथमिक स्कूलों में हैं 38804 जेबीटी पद

हरियाणा Haryana प्रदेश के जिलों में कुल 8711 प्राथमिक स्कूल Primary Schools हैं। इन स्कूलों में जूनियर बेसिक टीचर्स Junior Basic Teacher के कुल 38804 पद स्वीकृत हैं। फिलहाल प्रदेश में इन पदों पर 34600 रेगुलर व 6022 गेस्ट टीचर्स Guest Teachers कार्यरत हैं। प्रदेश में 2011 में 9500 जेबीटी को भर्ती किया गया था जो आखिरी जेबीटी भर्ती थी। इस भर्ती के बाद से जेबीटी के कोई पद सरकारी स्कूलों में रिक्त नहीं हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में कुल साढ़े तीन लाख उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होने जेबीटी का कोर्स किया हुआ है।

अगर इसी तरह से इस कोर्स को चालू रखा जाता है तो लगातार इनकी संख्या बढ़ती जाएगी लेकिन भर्ती की कोई उम्मीद नहीं है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 2011 के पास HTET पास करने वालों की मान्यता भी आजीवन कर दी है। इस कारण से जेबीटी पास उम्मीदवार पर अब HTET की तीन साल की मान्यता वाला नियम भी आड़े नहीं आएगा।

लगातार घट रही है प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या

एक तरफ तो जेबीटी कोर्स करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों Primary Schools में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। 8711 स्कूलों में 2013 में 14 लाख के करीबन छात्र थे जो 2016 में घटकर 9 लाख 51 हजार रह गए वहीं अब इनकी संख्या सिर्फ 8 लाख ही बची है। लगातार सरकारी स्कूलों Government Schools में बच्चों की संख्या घटने के कारण एक हजार प्राथमिक स्कूल Primary Schools को दूसरे स्कूल में मर्ज किया जा चुका है व अन्य कई स्कूल अब भी एक कक्षा में 25 बच्चों के नियम को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England