डाक घर की इस योजना में एक साल में 14,11 रुपए करें जमा, मिलेंगे करीब 35 लाख रुपये

क्या आप भी अपना पैसा कही निवेश करना चाहते हैं और ऐसी जगह जमा करना चाहते हैं जहाँ पैसा डूबने का खतरा सबसे काम हो और रिटर्न काफी ज्यादा तो ये योजना आपके लिए ही हैं. जी हाँ, पोस्ट ऑफिस के ग्राम सुरक्षा योजना में आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.19 से 55 वर्ष की आयु के लोग इसे खरीद सकते हैं.इसकी बीमा राशि 10,000 रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक की हैं.

यें हैं इसके फायदे

इसमें आप मासिक,तिमाही या छमाही या वार्षिक आधार पर पैसे जमा कर सकते हैं.
यदि आप पैसे देने से चूक जाते हैं तब भी प्रीमियम भरकर योजना को दुबारा शुरू करवा सकते हैं.
प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन तक का समय दिया जाता हैं.
3 साल बाद आप पॉलिसी को बंद भी करवा सकते हैं लेकिन इससे फिर आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा.
यह राशि का आश्वासन देती है जो या तो 80 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद या मृत्यु की स्थिति (जो भी पहले हो) में उनके कानूनी उत्तराधिकारी/नामित व्यक्ति को मिलता है.

समय पूरा होने पर इतनी राशि मिलेगी

यदि आप इस पॉलिसी में 19 साल की उम्र में 10 लाख की पॉलिसी को खरीदते हैं तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1,463 रुपए और 60 साल के लिए 1,411 रुपए होगा.यह पॉलिसी खरीदार को 55 साल में 31.60 लाख, 58 साल में 33.40 लाख और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए देगी.मतलब इसमें निवेश करके हर रोज 47 रुपए जमा कर 35 लाख तक पा सकेंगे.यह बीमा पॉलिसी खरीदने के 4 साल बाद ग्राहकों को लोन मिल जाता हैं. साथ ही बोनस भी मिलता हैं. पिछले साल का बोनस 1 हज़ार 65 रूपए था.

एसी नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी तरह की अपडेट की जरूरत होती हैं तो ग्राहक इसके लिए निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है.इसके अलावा अन्य प्रश्नों के लिए ग्राहक टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या इनकी आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.postallifeinsurance.gov.in पर समाधान के लिए संपर्क भी कर सकते हैं.

Exit mobile version