Haryana Gram Sachiv, Patwari Exams -पटवारी ,कैनाल पटवारी,ग्राम सचिव परीक्षा तिथियों के बारे में बताया चेयरमैन ने, देखें

हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission ने मार्च 2022 तक करीब 25 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी है। उन्होने हरियाणा पुलिस Haryana Police की भर्ती परीक्षा में पूछे गए अजब गजब सवालों को लेकर भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र Question Paper चेयरमैन या आयोग के किसी सदस्य द्वारा नहीं पढ़ा जाता है कि क्या क्या प्रश्न पूछे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों के लगाए आरोपों पर कहा कि इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी। चेयरमैन भोपाल सिंह Chairman Bhopal Singh ने एक यूट्यूब चैनल You Tube Channel को दिये इंटरव्यू में कहा कि आगे से इस प्रकार से भविष्य में गलती नहीं दोहराई जाएगी। उनहोंने कहा कि उम्मीदवारों Candidates की तरफ से इस प्रकार की कोई शिकायत Complaint नहीं मिली है, फिर भी भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।

उन्होने कहा कि समाज के लोगों ने माना है कि इस प्रकार के सवाल पूछना सही नहीं है। जिसके चलते पेपर सेंटर Paper Center को इस प्रकार के सवाल पूछने के बारे में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं उक्त सैंटर से पेपर ना तैयार करवाने और भुगतान रोकने की बात स्वीकारी है।

उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षाओं में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें पुलिस भर्ती परीक्षा Police Exam में बदलाव किया गया है जो कि ऐलनाबाद उपचुनाव के मद्देनजर किया गया है।

पुलिस पुरुष सिपाही भर्ती की तारीख अब 28, 29 और 31 अक्टूबर की गई है। हरियाणा पुलिस कमांडो, एएलएम और पीजीटी संस्कृत के लिए 13 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है।

इसके अलावा पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव (Patwari, Canal Patwari and Gram Sachiv) की भर्ती परीक्षा के लिए 17, 18 और 19 दिसंबर की तारीख फाइनल की गई है। भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

Exit mobile version