Honey Trap : युवती ने व्यापारी को प्यार में फंसा कर किया ब्लैक मेल, भाई और भाभी के साथ मिल कर खेल डाला ये खेल

कैथल : Honey Trap सिविल लाइन कैथल पुलिस (kaithal police) ने हनीट्रैप में फंसाकर एक व्यापारी से 50 लाख की नकदी हड़पने के आरोप में एक युवक तथा दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज (case register) किया है।

Demo Picture

कैथल के मॉडल टाउन (kaithal model town) के जितेंद्र (jitendra) ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मोबाइल खरीद फरोख्त (mobile sale purchase) का काम करता है। दिसंबर 2017 में वह अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ (chandigarh) के एक क्लब में गया था। वहां दोस्तों ने उसे जसलीन कौर (jasleen kaur) नाम की युवती से मिलवाया। जसलीन कौर एक क्लब में काम करती थी। आरोप है कि उस दिन जसलीन का जन्मदिन था। उस दिन उन्होंने होटल में खाना खाया और शाम को क्लब में मिले।

उन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और दोस्त बन गए। दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया। उसने जसलीन को बता दिया था कि वह शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद जसलीन ने उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। यह भी आरोप है कि जसलीन रात को भी उसके फ्लैट पर भी रुकती।

दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध बन गए। जसलीन पहले दो शिफ्टों में नौकरी करती थी। बाद में उससे आर्थिक मदद लेनी शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों नौकरियां छोड़ दी और उसी पर निर्भर हो गई। धीरे-धीरे आरोपी ने उससे 50 लाख रुपये हड़प लिए।

Demo Picture

वीडियो और फोटो भेजने की दी धमकी

जितेंद्र का आरोप है कि जसलीन उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जसलीन ने कहा कि वह उसकी वीडियो व फोटो (video and photo) उसकी पत्नी को भेज देगी। जसलीन ने भाई सन्नी मान व भाभी शिवानी (shivani) के साथ मिलकर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जसलीन ने ब्यूटी पार्लर (beauty parlour) खुलवाने के लिए बोला तो उसने डेरा बस्सी में 11 लाख रुपए खर्च कर ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया।

उसके बाद भी रुपए ऐंठना बंद नहीं हुआ। जितेंद्र ने बताया कि सभी ने उसे कहा कि चंडीगढ़ में ब्यूटी पार्लर खुलवाना होगा। जितेंद्र का आरोप है कि जसलीन उसे कभी रेप केस में फंसाने की धमकी देती है तो कभी शादी करने का दबाव बनाती है। थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई अनिल कुमार (asi anil kumar) ने बताया कि पुलिस ने जसलीन कौर, सन्नी मान तथा शिवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच (investigation) शुरू कर दी है।

Exit mobile version